Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा Vivo का ये नया फोन, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    Vivo T4R 5G भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा। ये फोन Vivo T4 Ultra जैसा दिखेगा और इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक ये भारत में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। Vivo T4R 5G की भारत में कीमत 15000 रुपये से 20000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Vivo T4R 5G को भारत में महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4R 5G इस महीने के अंत तक भारत में मौजूदा Vivo T4 सीरीज में शामिल होगा। कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है और फोन का डिजाइन भी दिखा दिया है। ये Vivo T4 Ultra जैसा दिखाई देता है, जिसे जून में देश में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स जैसे चिपसेट, कैमरा और बॉडी डिजाइन की जानकारी कंफर्म हो चुकी है। उम्मीद है कि लॉन्च से पहले और डिटेल्स सामने आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4R 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

    Vivo T4R 5G भारत में 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा, कंपनी ने प्रेस रिलीज में इसकी पुष्टि की है। ये फोन Vivo India ई-स्टोर, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    कंपनी ने बताया कि Vivo T4R 5G में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन के पीछे 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 मेन सेंसर होगा। कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे।

    Vivo T4R 5G का डिजाइन, जो प्रमोशनल इमेज में देखा गया है, Vivo T4 Ultra जैसा ही लगता है। इसके बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में वर्टिकल पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में ऊपर की तरफ दो कैमरा सेंसर सर्कुलर स्लॉट में रखे गए हैं, जबकि नीचे की ओर Aura Light फीचर रिंग-शेप में मौजूद है।

    Vivo T4R 5G में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसके चारों ओर पतले और बराबर बेजल्स होंगे और टॉप सेंटर में पंच-होल स्लॉट दिया गया है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। ये फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगा। इसकी थिकनेस सिर्फ 7.3mm होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक ये भारत में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। Vivo T4R 5G की भारत में कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता 365 दिन वाला प्लान: सिर्फ 276 रुपये मंथली खर्च पर डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग