Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo आज लॉन्च करेगा सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, 5700mAh बैटरी और शानदार कैमरा भी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    वीवो आज भारत में अपना नया 5G फोन Vivo T4R 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है जिसमें मीडियाटेक 7400 चिपसेट और 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसकी कीमत 20000 रुपये से कम हो सकती है। फोन में 50MP कैमरा और 5700mAh बैटरी है। यह फ्लिपकार्ट और वीवो के स्टोर पर उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Vivo का सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो आज यानी 31 जुलाई को भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस बार Vivo T4R 5G को पेश करने जा रही है। यह Vivo T4 5G सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस होने वाला है, जिसमें पहले से ही चार मॉडल कंपनी पेश कर चुकी है। कंपनी इस हैंडसेट को भारत का सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं कंपनी ने लॉन्च से पहले डिवाइस के कुछ फीचर्स का भी  खुलासा कर दिया है। वीवो के इस डिवाइस में 120Hz क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक 7400 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह डिवाइस आज दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा। चलिए जानें इस फोन में और क्या-क्या खास होगा...

    Vivo T4R 5G की संभावित कीमत और उपलब्धता

    Vivo T4R 5G की संभावित कीमत की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस को 20,000 रुपये से कम में पेश कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिवाइस Vivo T4x 5G और Vivo T4 हैंडसेट के बीच में आ सकता है। यानी फोन की कीमत 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

    कंपनी ने फोन की टीजर इमेज पहले ही शेयर कर दी है जिससे Vivo T4R 5G के कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो जाता है। कंपनी इसे दो कलर ऑप्शन ब्लू और सिल्वर में पेश कर सकती है। लॉन्च होने के बाद आप इस फोन को Vivo India ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।  

    Vivo T4R 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

    कुछ रिपोर्ट्स में Vivo T4R 5G के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फोन 6.77-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी पहले ही टीज कर चुकी हैं कि यह डिवाइस क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन देखने को मिल सकता है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 7400 चिपसेट दिया जाएगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6GHz होगी। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को AnTuTu पर 7,50,000 से ज्यादा का स्कोर मिला है।

    Vivo T4R 5G के संभावित कैमरा

    कैमरे की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का सोनी प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर देखने को मिलने वाला है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का कैमरा होने वाला है।

    खास बात यह है कि डिवाइस के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा डिवाइस में 5,700mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।  

    यह भी पढ़ें- Vivo के शानदार कैमरा वाले 5G फोन पर बड़ा Discount! दमदार प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग भी