Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और MediaTek के दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, 20 हजार से कम होगी कीमत
Vivo भारत में 31 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4R 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 20000 रुपये से कम होगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर होगा। फोन में 50MP OIS लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा है। यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इन दिनों अपने T सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo T4R 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो का यह फोन भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को पिछले काफी समय से टीज करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को रिवील कर चुकी है। यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo T4R के लैंडिंग पेज पर इसके कैमरा फीचर्स, प्रोसेसर, ड्यूरेबिलिटी फीचर्स शो किए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि Vivo T4R 5G को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में रिलीज किया जाएगा।
Vivo T4R 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T4R 5G का कन्फर्म है कि इसमें क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन की थिकनेस 7.39mm होगी। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इसे लेकर दावा है कि AnTuTu पर इसका स्कोर 750K+ है।
अपकमिंग Vivo T4R 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP OIS लेंस है। यह Sony IMX882 सेंसर है, जिसके साथ 2MP बुके लेंस दिया गया है। यह कैमरा 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Vivo का यह फोन 20,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। यह फोन MIL-STD-810H रेटिंग के साथ आएगा।
Vivo T4R 5G में क्या होगा खास?
Vivo T4R 5G स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसके फीचर iQOO Z10R जैसे होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 6.77-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 12GB जीबी तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया जाएगा। खबरों की मानें तो अकमिंग Vivo T4R स्मार्टफोन में 5700mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।