Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन लॉन्च, 16GB RAM और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:08 PM (IST)

    वीवो ने भारत में अपना नया 5G फोन Vivo V60 लॉन्च किया है जिसमें 6500mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर है। इस डिवाइस में Zeiss ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16GB तक RAM विकल्प भी है। Vivo V60 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 36999 रुपये है जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है।

    Hero Image
    Vivo का 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन लॉन्च, 16GB RAM और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने भारत में V सीरीज के तहत आज अपना एक और नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी Vivo V60 के नाम से पेश किया है। यह डिवाइस Vivo V50 का अपग्रेड मॉडल है। इस शानदार डिवाइस में Zeiss ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है जिसके साथ कई AI-इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स भी दिए गए हैं। वीवो के इस डिवाइस में 6500mAh बैटरी, पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट भी दिया गया है जो इसे और भी खास बना देता है। चलिए जानें फोन में क्या क्या खास होने वाला है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V60 की कीमत

    Vivo V60 की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। फोन को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 40,999 रुपये है जबकि डिवाइस के टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है।

    Vivo V60 के स्पेसिफिकेशन

    वीवो के इस डिवाइस में 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। यह हैंडसेट 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस है और 8GB से लेकर 16GB तक LPDDR4x रैम वेरिएंट में आता है।

    डिवाइस में एंड्रॉइड 15-बेस्ड फनटच OS 15 है। फोन में कई खास AI फीचर्स भी हैं जिसमें AI इमेज एक्सपैंडर, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, AI कैप्शन और AI-ब्लॉक स्पैम कॉल टूल जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

    Vivo V60 के कैमरा स्पेक्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी फोन में कई शानदार फीचर्स हैं जहां Zeiss-Backed ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। जिसके साथ ही एक 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर और एक टेलीफोटो कैमरा के साथ खास 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस मिलता है।

    जबकि सेल्फी के लिए फोन में खास 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फोन न सिर्फ बैक कैमरा बल्कि फ्रंट कैमरा में भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6,500mAh की बैटरी है।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 50MP सेल्फी कैमरा वाला दमदार 5G फोन, 6500mAh बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी