Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo की बड़ी प्लानिंग: मिड रेंज में लाएगा कॉम्पैक्ट फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:30 PM (IST)

    Vivo S30 सीरीज के तहत जल्द दो नए फोन Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini को लॉन्च करेगा। इनमें से Vivo S30 Pro Mini स्मार्टफोन को कंपनी भारत में Vivo X200 FE के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे मीडियाटेक के प्रोसेसर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    Vivo S30 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों कॉम्पैक्ट डिजाइन ट्रेंड पर है। वीवो ने कुछ दिनों पहले Vivo X200 Pro Mini कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी मिड रेंज में छोटे साइज का फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो का यह फोन S-सीरीज का होगा, जिसे Vivo S30 Pro Mini नाम से पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने अपकमिंग फोन को भारत में Vivo X200 FE के नाम से पेश करने की प्लानिंग भी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo S30 Pro Mini का लॉन्च कंफर्म

    Vivo के प्रोडक्ट वीपी Ouyang Weifeng ने एलान किया है कि कंपनी जल्द ही Vivo S30 Pro Mini को लॉन्च करेगी। Weibo पर शेयर इस पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी जल्द ही Vivo S30 को भी लॉन्च करेगी। Vivo S30 सीरीज के तहत कंपनी दो मॉडल - Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini को लॉन्च करेगी।

    रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के ये स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल कोई डेट सामने नहीं आई है। उनका यह भी कहना था कि Vivo S30 Pro Mini स्मार्टफोन प्रो मॉडल की पावर ऑफर करेगा। यह पहली बार होगा जब वीवो अपनी एस-सीरीज के स्मार्टफोन का कॉम्पैक्ट मॉडल लॉन्च करेगा।

    Vivo S30 Pro Mini के संभावित स्पेक्स

    Vivo S30 Pro Mini स्मार्टफोन में 6.31-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जैसा कंपनी ने Vivo X200 Pro Mini दिया था। यह फोन भले कॉम्पैक्ट साइज का हो, लेकिन इसमें 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। यह सुपर लार्च ब्लू-ओसियन बैटरी होगी। दूसरी ओर, Vivo S30 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का डिस्प्ले मिलेगा और यह स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में भी 6,500mAh की बैटरी मिलेगी।

    Vivo S30 सीरीज के लॉन्च से पहले इनके रैंडर भी सामने आ चुके हैं। इस फोन में पंच होल कटआउट वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें स्लिम बैजल मिलेंगे। Vivo S-सीरीज के स्मार्टफोन आमतौर पर ग्लोबल मार्केट में V-सीरीज के साथ लॉन्च किए जाते हैं।

    भारत में नए नाम से होगी एंट्री

    Vivo S30 Pro Mini के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें भारत में Vivo X200 FE के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। Vivo X200 FE/S30 Pro Mini स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

    Vivo X200 FE स्मार्टफोन भारत में जून के अंत या फिर जुलाई के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X200 Pro Mini स्मार्टफोन को भारत में 55 हजार रुपये तक की रेंज में पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 होगा दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, क्या होंगी खूबियां?