आ गया Vivo का नया मुड़ने वाला फोन, Samsung के नए फोल्ड से है इतना सस्ता!
वीवो ने हाल ही में अपना नया Vivo X Fold 5 लॉन्च किया है जो सैमसंग के फोल्ड फोन को टक्कर देगा। इस स्लिम डिवाइस में 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 8.03 इंच का बड़ा इनर AMOLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP का Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20MP के दो फ्रंट कैमरे भी हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सैमसंग ने अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन लॉन्च किए हैं जिसके बाद अब वीवो ने भी आज अपना नया Vivo X Fold 5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस के साथ एक कॉम्पैक्ट X200 FE भी पेश किया है। सैमसंग के फोल्ड फोन की तरह Vivo का नया X Fold 5 भी काफी ज्यादा स्लिम है और इसमें आपको 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 8.03 इंच का बड़ा इनर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। चलिए जानें डिवाइस के सभी खास फीचर...
Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 8.03 इंच का बड़ा इनर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोल्ड होने के बाद फोन की मोटाई सिर्फ 9.2 मिमी रह जाती है जो अपने सेगमेंट में सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है जो खुलने के बाद सिर्फ 4.3 मिमी मोटा रह जाता है।
Vivo X Fold 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है जिसके साथ 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। बैटरी कैपेसिटी की बार करें तो डिवाइस में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Vivo X Fold 5 के कैमरा स्पेक्स
कैमरे स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 50MP का Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो 100x तक डिजिटल जूम ऑफर करता है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP के दो फ्रंट कैमरा मिल रहे हैं। Vivo के इस डिवाइस में जेमिनी असिस्टेंट, AI इरेज और एक शॉर्टकट बटन जैसे नए AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।
Vivo X Fold 5 की कीमत
Vivo X Fold 5 की कीमत 1,49,999 रुपये है जिसमें आपको 16GB RAM और 512 GB स्टोरेज मिलती है। जबकि सैमसंग के नए वाले फोल्ड 7 की कीमत 1,74,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Vivo X Fold 5 और X200 FE आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।