Vivo के इस नए फोल्डेबल फोन की सेल भारत में शुरू, जानें ऑफर्स
Vivo X Fold 5 अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन में 8.03-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 149999 रुपये है और ये टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आता है। बैंक ऑफर्स एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X Fold 5, Vivo का लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब भारत में ऑफिशियली सेल पर है। इसे Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। इस फोल्डेबल को इस महीने की शुरुआत में 8.03-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.53-इंच कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था। Vivo X Fold 5 में 6,000mAh बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर रन करता है।
Vivo X Fold 5 की भारत में कीमत और सेल ऑफर्स
Vivo X Fold 5 की भारत में कीमत 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,49,999 रुपये रखी गई है। ये सिर्फ टाइटेनिमय ग्रे कलर में उपलब्ध है। जैसा बताया गया है, ये Vivo India ई-स्टोर, Amazon, Flipkart और दूसरे रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Vivo X Fold 5 पर मिलने वाले सेल ऑफर्स में चुनिंदा बैंक कार्ड्स जैसे- SBI, HDFC, IDFC First, DBS, HSBC और Yes Bank से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है। इसके अलावा, ग्राहकों को 6,250 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले EMI ऑप्शन भी ऑफर किए जा रहे हैं। 24 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। Vivo खरीदारों को 10 प्रतिशत तक का अपग्रेड एक्सचेंज बोनस और एक साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रहा है।
Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X Fold 5 Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है और इसमें 8.03-इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED इनर स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2,200x2,480 पिक्सल है। इसमें 6.53-इंच का AMOLED कवर स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1,172x2,748 पिक्सल है। दोनों स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ये HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करती हैं। इसके अंदर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, साथ में 16GB RAM और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo X Fold 5 में ट्रिपल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा यूनिट है जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं। कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन दोनों में 20MP सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। इस फोल्डेबल को IPX8+IPX9+IP5X रेटिंग मिली है, जो वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस को दिखाती है।
Vivo X Fold 5 में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन अनफोल्डेड स्टेट में 159.68x142.2x4.3mm है और फोल्डेड स्टेट में 159.6x72.60x9.2mm है। इसका वजन 217 ग्राम है।
यह भी पढ़ें: Smart TV चल रहा है कछुए की चाल? इन स्मार्ट टिप्स से फिर बन जाएगा 'सुपरफास्ट'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।