Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 FE: वीवो ला रहा कम कीमत में धांसू फीचर्स वाला फोन, जानें कब तक होगा लॉन्च

    Updated: Wed, 07 May 2025 03:00 PM (IST)

    वीवो जल्द ही भारत में एक और फोन लॉन्च कर सकता है जिसे Vivo X200 FE के नाम से पेश किया जा सकता है। यह डिवाइस AI सीजनल पोर्ट्रेट जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी ऑफर कर सकता है। यह एक ऐसा फीचर है जो अभी तक चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहा है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस 50MP कैमरा के साथ आ सकता है।

    Hero Image
    Vivo X200 FE: वीवो ला रहा कम कीमत में धांसू फीचर्स वाला फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo एक के बाद एक भारतीय बाजार में अपने दमदार फोन लॉन्च कर रहा है। अब जल्द ही कंपनी वीवो X200 FE पेश करने की तैयारी में है जो फ्लैगशिप X200 लाइनअप का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। हालांकि अभी डिवाइस से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन हैंडसेट में डाइमेंशन 9300+ चिपसेट देखने को मिल सकता है। Vivo X200 FE जुलाई में लॉन्च हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 FE की संभावित कीमत

    SmartPrix की रिपोर्ट के अनुसार Vivo X200 FE की भारत में कीमत 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये के बीच हो सकती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसे जुलाई में लॉन्च किया जाएगा और इसे दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल फोन के ऑफिशियल लॉन्च की अभी कोई जानकारी नहीं है।

    Vivo X200 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो एक्स200 एफई में हमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है जिसके साथ 6.31 इंच की LTPO OLED स्क्रीन मिल सकती है। डिवाइस IP68 + IP69 रेटिंग भी ऑफर कर सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट मिल सकता है।

    इसके अलावा यह डिवाइस AI सीजनल पोर्ट्रेट जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी ऑफर कर सकता है, यह एक ऐसा फीचर है जो अभी तक चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वीवो अपने हैंडसेट के साथ तीन साल का OS और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस 90W फास्ट चार्जिंग और 6,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

    Vivo X200 FE के संभावित कैमरा फीचर्स

    कैमरा फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर कर सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 3x टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस खास 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा ऑफर कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: Vivo का जलवा: AnTuTu की बेस्ट परफॉर्मेंस रैंकिंग के टॉप 3 में वीवो के स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट