Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200s के लिए जारी हुआ टीजर, Vivo X200 Ultra के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च

    Vivo अप्रैल में चीन में अपनी नई टेक्नोलॉजी से भरपूर डिवाइसेज लॉन्च करने जा रहा है। Vivo X200s और Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन्स के साथ Vivo Pad 5 Pro Vivo Pad SE टैबलेट्स और Vivo Watch 5 भी आएंगे। इनके डिजाइन और फीचर्स को कंपनी ने टीज किया है। ये प्रोडक्ट्स अभी प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानें इनकी खूबियां।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 01 Apr 2025 10:34 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo X200s को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo चीन में Vivo X200s को Vivo X200 Ultra वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने टीजर जारी कर बताया है कि हैंडसेट्स को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही Vivo X200s को दो कलर ऑप्शन्स- लैवेंडर और मिंट ब्लू में दिखाया भी है। स्मार्टफोन्स के अलावा, ब्रांड दो नए टैबलेट्स- Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE, साथ ही Vivo Watch 5 भी पेश करेगा। कंपनी ने टैबलेट्स और स्मार्टवॉच के डिजाइन को भी टीज किया है। ये आने वाले प्रोडक्ट्स अभी देश में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक Weibo पोस्ट में कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo X200s अप्रैल में चीन में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन का डिजाइन लैवेंडर और मिंट ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। इसके सेंटर में उठे हुए बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में Zeiss सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। फोन के एक और एंगल में बैक पैनल के टॉप राइट कॉर्नर पर वर्टिकल पिल-शेप्ड LED यूनिट दिखाई देती है।

    Dynamic Island जैसा फीचर

    Vivo X200s का फ्लैट डिस्प्ले बहुत पतले, एकसमान बेजल्स के साथ है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर में होल-पंच स्लॉट है। स्क्रीन के टॉप पर Dynamic Island जैसा फीचर भी दिखता है, जो नोटिफिकेशन्स और अलर्ट्स को इंटरैक्टिव तरीके से दिखाने वाला एक कॉलैप्सिबल एरिया हो सकता है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैंडसेट के लेफ्ट एज पर हैं।

    Vivo X200s अभी चीन में ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट के लिए वीवो की माइक्रोसाइट बताती है कि ये फोन Vivo X200 Ultra वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा। Ultra वर्जन के हालिया टीजर में एक 'डेडिकेटेड' कैमरा बटन दिखाया गया। फोन में Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट्स भी मिलेंगे।

    पिछली लीक्स के मुताबिक, Vivo X200s में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट और 6.67-इंच 1.5K LTPS डिस्प्ले हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी शामिल है।

    वीवो की एक और Weibo पोस्ट में Vivo Pad 5 Pro के लॉन्च को टीज किया गया है। इसके साथ दिखाई तस्वीर में टैबलेट ब्लू, ग्रीन, ग्रे और पिंक शेड्स में है, साथ ही डुअल रियर कैमरा यूनिट्स हैं। Vivo Pad SE का टीजर इसे ब्लू, लाइट और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में दिखाता है, जिसमें बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर सर्कुलर रियर कैमरा यूनिट है।

    कंपनी की एक Weibo पोस्ट Vivo Watch 5 के लॉन्च को टीज किया गया है। ये स्मार्टवॉच ब्लैक और व्हाइट शेड्स में सर्कुलर डायल के साथ है। वॉच के राइट एज पर एक क्राउन और दूसरा बटन है। वॉच और टैबलेट्स स्मार्टफोन्स के साथ प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। हमें जल्द ही इन प्रोडक्ट्स के बारे में और डिटेल्स पता चलने की उम्मीद है, जिसमें सटीक लॉन्च डेट शामिल है।'

    यह भी पढ़ें: Vivo Y300t हुआ लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी से है लैस, शुरुआती कीमत करीब 14 हजार रुपये