Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 200MP कैमरा और 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन, MediaTek प्रोसेसर भी

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 01:30 PM (IST)

    वीवो जल्द ही वाई500 प्रो नामक एक नया 5जी फोन लॉन्च करने वाला है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट होने की उम्मीद है। फोन में 200MP कैमरा, 7,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। यह डिवाइस 10 नवंबर को चीन में लॉन्च होगा। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले और Android 16 पर आधारित OriginOS 6 होगा।

    Hero Image

    Vivo का 200MP कैमरा और 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन, MediaTek प्रोसेसर भी 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो जल्द ही अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Vivo Y500 Pro के नाम से अगले हफ्ते चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी ने आने वाले हैंडसेट के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि ये डिवाइस Vivo Y500 से बेहतर होगा जिसे सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले मॉडल में 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिला था। लेकिन आने वाले इस नए Vivo हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7400 चिप देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Vivo Y500 Pro कब होगा लॉन्च?

    Weibo पोस्ट के जरिए कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि Vivo Y500 Pro चीन में 10 नवंबर को शाम 4:30 बजे IST पर लॉन्च होगा। पोस्टर में फोन का डिजाइन सामने आ गया है जहां थोड़ा उभरा हुआ, बीच में गोल रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। यह मार्बल पैटर्न के साथ गोल्डन शेड में दिखाई दे रहा है।

    Vivo Y500 Pro के फीचर्स

    Vivo Y500 Pro के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये फोन MOBA गेम्स में 120fps HD गेमप्ले ऑफर कर सकता है। साथ ही इस फोन में लेटेस्ट OriginOS 6 देखने को मिलेगा जो Android 16 पर बेस्ड है।

    200MP कैमरा और 7,000mAh बैटरी

    हैंडसेट में सबसे खास इसका कैमरा सेटअप हो सकता है जहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200-मेगापिक्सल का Samsung HP5 सेंसर देखने को मिल सकता है। Vivo के इस डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। कंपनी के अनुसार, हैंडसेट में धूल और पानी से बचाव के लिए खास डबल IP68+IP69 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- SIM को एक्टिव रखने के लिए ये है Jio का सस्ता प्रीपेड प्लान, कॉलिंग-SMS-डेटा सब मिलेगा