WhatsApp में जल्द आ सकता है ये खास फीचर, चल रही है टेस्टिंग
WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मोशन फोटोज भेजने का नया फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स फोटो लेने से पहले और बाद के मूवमेंट्स को ऑडियो के साथ भेज सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजरनेम पर भी काम कर रहा है जिससे नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp एंड्रॉयड के लिए कथित तौर पर एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर्स मोशन फोटोज भेज पाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है और कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल हो सकता है। इसके जरिए यूजर्स ऐसी फोटोज भेज सकेंगे जिसमें शॉट लेने से पहले और बाद के मूवमेंट और ऑडियो कैप्चर होते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म ऐसे यूज़रनेम्स पर भी काम कर रहा है जिन्हें नंबर शेयर करने की जगह इस्तेमाल किया जा सके।
WhatsApp को जल्द मिल सकता है मोशन फोटोज का सपोर्ट
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, प्लेटफॉर्म मोशन फोटोज सपोर्ट टेस्ट कर रहा है। ये नया फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड के लिए वॉट्सएप बीटा 2.25.22.29 अपडेट में देखा गया था, जो अब गूगल प्ले पर उपलब्ध है। बीटा टेस्टर्स इसे एक्सेस कर के ट्राई कर सकते हैं। सभी बीटा टेस्टर्स तक रोलआउट होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, मोशन फोटोज को एक नए आइकॉन से दिखाया जाएगा — जिसमें प्ले बटन एक रिंग और छोटे सर्कल से घिरा होगा। ये आइकॉन इमेज सेलेक्शन इंटरफेस पर दिखेगा, जहां से यूजर्स गैलरी से इमेज चुनकर किसी को भेज सकते हैं।
टॉप राइट कॉर्नर में दिखने वाले इस आइकॉन पर टैप करने से फोटो को मोशन फोटोज के रूप में भेजा जा सकेगा। WhatsApp ने मोशन फोटोज को इस तरह डिस्क्राइब किया है- 'फोटो लेने से ठीक पहले और बाद के पलों की रिकॉर्डिंग।'। इसमें ऑडियो भी सपोर्ट होगा।
गौरतलब है, मोशन फोटोज पहले से कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मौजूद फीचर है। सैमसंग इसे मोशन फोटोज के नाम से और गूगल पिक्सल इसे टॉप शॉप के तौर पर ऑफर करता है। सिर्फ वही डिवाइस इन्हें कैप्चर कर पाएंगे जिनमें ये फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन कोई भी डिवाइस इन्हें देख सकेगा।
जब ये फीचर सभी के लिए रोलआउट हो जाएगा, तो मोशन फोटोज भेजने पर उन्हें वीडियो फाइल में कन्वर्ट होने की समस्या खत्म हो जाएगी। WhatsApp ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इसे बीटा से बाहर कब लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।