iPhone वालों के लिए WhatsApp ला रहा ये कमाल का फीचर, Android यूजर्स के नहीं सुनने पड़ेंगे ताने!
iPhone वालों के लिए भी WhatsApp पर जल्द ही मल्टी-अकाउंट फीचर आ रहा है जिससे आप आसानी से iPhone पर अलग-अलग अकाउंट पर्सनल और प्रोफेशनल के बीच तेजी से स्विच कर सकेंगे। अभी तक यह फीचर सिर्फ Android डिवाइस में देखने को मिलता है लेकिन जल्द ही आप iPhone में भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Android के बाद अब WhatsApp अपने iOS यूजर्स के लिए भी एक नया फीचर ला रहा है, जिसका मकसद एक iPhone पर कई अकाउंट को हैंडल करना आसान बनाना है। इस साल की शुरुआत में मेटा ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को iOS डिवाइस के लिए मल्टी-अकाउंट सपोर्ट देने के लिए काम शुरू किया था। वहीं, अब एक फीचर ट्रैकर ने जानकारी दी है कि iOS के लिए WhatsApp सेटिंग्स में जल्द ही यह फीचर पेश किया जा सकता है जिसमें एक नया सेक्शन जोड़ा जाएगा।
यह iPhone पर साइन इन किए गए सभी अकाउंट को दिखाएगा और उनके बीच तेजी से स्विच करने की सुविधा देगा। यानी आपको एक ही ऐप के अंदर दो अकाउंट को रखने की सुविधा मिल जाएगी। अभी तक यह फीचर सिर्फ Android डिवाइस में देखने को मिलता है लेकिन जल्द ही आप iPhone में भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। मतलब अब आपका Android फोन इस्तेमाल करने वाला दोस्त आपको ताने नहीं दे पाएगा कि आपके डिवाइस में ऐसा फीचर नहीं है। चलिए इसके बारे में जानें
कई अकाउंट के बीच स्विच करना होगा आसान
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार मेटा जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर पेश कर सकता है जिसकी अभी टेस्टिंग चल रही है। इसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.19.10.74 के लिए WhatsApp पर स्पॉट किया गया है। यह फीचर यूजर्स को iPhone पर अलग-अलग अकाउंट, पर्सनल और प्रोफेशनल के बीच तेजी से स्विच करने की सुविधा देगा।
📝 WhatsApp beta for iOS 25.19.10.74: what's new?
WhatsApp is working on a feature that allows users to switch between multiple accounts, and it will be available in a future update!https://t.co/SO2PYfQXmW pic.twitter.com/cksgAQQq8N
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 29, 2025
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें WhatsApp सेटिंग्स में एक नया अकाउंट लिस्ट पेज देखा गया है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस पर कई अकाउंट को मैनेज करने के लिए एक Centralized Hub के तोर पर काम करेगा। यहां से यूजर्स अकाउंट जोड़ या हटा सकेंगे। जब यूजर्स कोई खास अकाउंट सेलेक्ट करेंगे तो WhatsApp उससे जुड़ी चैट हिस्ट्री लोड करेगा और सेटिंग और प्रैफरेंसेज बदल देगा। इतना ही नहीं अकाउंट के बीच स्विच करने के लिए WhatsApp से लॉग आउट करने या ऐप को रीस्टार्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।