WhatsApp पर आया बड़ा अपडेट! Instagram की तरह स्टेटस में लगा सकते हैं म्यूजिक, जानें कैसे
मेटा ने अपने WhatsApp के लिए एक बड़ा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है जिसके बाद अब आप अपने स्टेटस में अपनी पसंद के गाने ऐड कर सकते हैं। इस नए फीचर के आने से न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो गया है बल्कि स्टेटस शेयर करने में भी डबल मजा आ रहा है। चलिए जानते हैं आप कैसे अपने स्टेटस में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा ने WhatsApp के लिए एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें एक नया फीचर पेश किया गया है जो यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने की सुविधा दे रहा है, जिससे प्लेटफॉर्म ज्यादा इंटरैक्टिव बन गया है। यह फीचर काफी हद तक Instagram स्टोरी पर म्यूजिक ऐड करने वाले फीचर जैसा लग रहा है। कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। हमारे iPhone के WhatsApp स्टेटस सेक्शन में ये नया म्यूजिक फीचर दिखने लगा है। अगर आपको ये फीचर अभी तक नहीं मिला है तो टेंशन न लें, आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे ग्लोबल लेवल पर रोल आउट कर देगी।
मिलेंगे लाखों गाने
सभी WhatsApp यूजर्स के पास जल्द ही अपने स्टेटस अपडेट में पॉपुलर सांग के स्निपेट ऐड करने का ऑप्शन होगा, जो रेगुलर स्टेटस की तरह 24 घंटे के बाद गायब हो जाएंगे। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta के अनुसार प्लेटफॉर्म की म्यूजिक लाइब्रेरी यूजर्स को चुनने के लिए लाखों गाने ऑफर करेगी, जिससे वे पर्सनल म्यूजिक क्लिप के साथ अपने स्टेटस को बेहतर बना सकेंगे। यह फीचर मौजूदा स्टेटस अपडेट इंटरफेस में टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के साथ ऐड किया गया है।
You can now add music to your @WhatsApp status, giving you a whole new way to share what you’re up to with your friends and family. pic.twitter.com/Uv7ivpdFvf
— Meta Newsroom (@MetaNewsroom) March 28, 2025
WhatsApp स्टेटस में कैसे लगाएं म्यूजिक?
जैसे ही आप स्टेटस ऐड करने के लिए क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन के टॉप पर अब आपको एक म्यूजिक नोट आइकन दिखाई देगा, जिससे आप अपने पोस्ट में म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यूजर्स फोटो के साथ गाने के 15 सेकंड या वीडियो के लिए 60 सेकंड तक का म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे स्टेटस अपडेट और भी बेहतर होगा। यह फीचर इंस्टाग्राम के पॉपुलर स्टोरीज म्यूजिक फीचर की तरह ही है, जो व्हाट्सएप यूजर्स को म्यूजिक के जरिए अपने मन की बात शेयर करने का एक तरीका दे रहा है।
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करके स्टेटस सेक्शन में जाएं।
- अब ऐड स्टेटस पर क्लिक करके कोई भी फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अब आपको टॉप पर एक नया म्यूजिक आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- यहां अब लिस्ट से या सर्च करके अपना फेवरेट गाना सेलेक्ट करें।
- म्यूजिक को एडजस्ट करें और टॉप पर दिख रहे 'Done' पर क्लिक करें।
- अब नॉर्मल स्टेटस की तरह इसे शेयर कर दें।
म्यूजिक फीचर क्यों है इतना खास?
यही नहीं इस नए म्यूजिक फीचर की एक खासियत ये है कि यूजर्स इस फीचर के साथ किसी ट्रैक के किसी खास हिस्से को शेयर कर सकते हैं, यानी आपको म्यूजिक के कुछ खास हिस्से को सेट करने के लिए भी पूरा कंट्रोल मिलेगा। इससे वायरल ट्रेंड पर आना भी आसान हो जाता है या फिर अपने स्टेटस अपडेट में अच्छे से अपने इमोशंस को शेयर करना आसान हो जाता है। इसके अलावा व्हाट्सएप पर सभी कंटेंट की तरह स्टेटस अपडेट भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।