Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp स्टेटस में Meta करने जा रहा है बड़ा बदलाव, लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो भी शेयर कर पाएंगे यूजर्स

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:02 AM (IST)

    WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को जल्द ही एक और बड़ा अपडेट मिल सकता है जिसके बाद आप लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो भी अपने स्टेटस में शेयर कर पाएंगे। दरअसल कंपनी स्टेटस पर शेयर की जाने वाली वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ाने जा रही है। इस लिमिट को जल्द ही बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी एक नई सुविधा पर भी काम कर रही है।

    Hero Image
    WhatsApp स्टेटस में Meta करने जा रहा है बड़ा बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी WhatsApp स्टेटस पर वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, मेटा जल्द ही अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूदा वीडियो स्टेटस लिमिट को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। दरअसल जल्द ही यूजर्स स्टेटस में 90 सेकंड तक के स्टेटस वीडियो शेयर कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 60 सेकंड तक के वीडियो शेयर करनी की सुविधा थी लेकिन अब इस लिमिट को जल्द ही बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया जाएगा, जिससे कंटेंट को कई पार्ट्स में डिवाइड करके वीडियो शेयर करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन यूजर्स को मिली सुविधा

    बता दें कि अभी के लिए यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जो Google Play Store से Android के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि ऐसा लग रहा है कि WhatsApp यूजर्स की सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से और भी बेहतर स्टेटस अपडेट एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए लिमिट्स को हटा रहा है। Android के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा 2.25.12.9 अपडेट के रिलीज के बाद अब WhatsApp पर 90 सेकंड तक के वीडियो स्टेटस अपडेट शेयर करने की सुविधा मिल रही है।

    वीडियो ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी ट्रिम

    रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम पिछले साल के अपडेट पर बेस्ड है, जिसमें पहले ही स्टेटस पर शेयर की जाने की वाली वीडियो की लिमिट को 30 सेकंड से बढ़ाकर 1 मिनट कर दिया गया था। पिछले बदलाव की कई यूजर्स ने तारीफ की थी। जिसके बाद अब यूजर्स से मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद व्हाट्सएप ने एक बार फिर लिमिट बढ़ाकर इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है। लंबी लिमिट के साथ, स्टेटस ड्यूरेशन को फिट करने के लिए वीडियो को मैन्युअल रूप से ट्रिम या कट करने की आवश्यकता काफी कम हो गई है।

    जल्द मिलेगी यह सुविधा

    यही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फीचर का रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है, इसलिए यह सुविधा अभी भी सभी बीटा टेस्टर्स के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी WhatsApp स्टेटस की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए भी एक अपडेट ला रही है। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जल्द ही आपको स्टेटस पर भी आपको End to End Encryption दिखाई देगा। 

    यह भी पढ़ें: क्या मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ेगा WhatsApp और Instagram?