Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में आया काम का फीचर, अनजान ग्रुप चैट्स और स्कैम से मिलेगा छुटकारा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है जो उन्हें स्कैम से बचाएगा। यह फीचर यूजर्स को अनजान ग्रुप में जुड़ने से पहले अलर्ट करेगा और ग्रुप की डिटेल्स दिखाएगा जिसमें मेंबर्स की संख्या और आपके कॉन्टैक्ट्स भी शामिल होंगे। इससे यूजर्स को यह तय करने में मदद मिलेगी कि उन्हें ग्रुप में रहना है या नहीं।

    Hero Image
    WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर ग्रुप स्कैम से बचाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए ऐप में नए-नए फीचर शामिल करती रहती है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को स्कैमर्स से दूर रखन के लिए सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स भी रिलीज करती रहती है। अब कंपनी ने ऐसा ही फीचर रोल आउट किया है, जो यूजर्स को स्कैम से बचाएगा। यह फीचर यूजर को किसी ग्रुप में जुड़ने या अनजान यूजर द्वारा किसी ग्रुप में ऐड किए जाने से बचाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर?

    WhatsApp का नया फीचर यूजर को अनजान शख्स द्वारा ग्रुप में जोड़े जाने या किसी कॉन्टैक्ट द्वारा किसी अनजान वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े जाने पर अलर्ट देगा। यूजर को मिलने वाले अलर्ट में ग्रुप की डिटेल भी शामिल होगी। इसके साथ ही ग्रुप के मेंबर्स की संख्या के साथ-साथ यह भी बताया जाएगा कि इस ग्रुप में आपके कॉन्टैक्ट में से कितने यूज हैं। इससे यूजर्स को यह तय करने में आसानी होगी कि उन्हें ग्रुप में बने रहना है या फिर उन्हें ग्रुप छोड़ देना चाहिए।

    स्कैम से बचाएगा नया फीचर

    सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए स्कैमर्स लाखों यूजर्स को चूना लगाते हैं। वॉट्सऐप पर भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे स्कैमर्स यूजर्स के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं।

    वॉट्सऐप ग्रुप में यूजर्स को जोड़कर उन्हें फर्जी इन्वेस्टमेंट टिप्स या फिर फेक ऐप डाउनलोड करने की एडवाइज देते हैं। इस तरह स्कैमर्स यूजर्स की पर्सनल डेटा चुरा कर उनके साथ स्कैम करते हैं। इस तरह के स्कैम से यूजर्स को बचाने के लिए मेटा ने वॉट्सऐप पर नया फीचर रोलआउट किया है।

    पर्सनल चैट पर भी इस तरह के कई मैसेज आते हैं। वॉट्सऐप जल्द ही इसके लिए भी इंडिविजुअल डायरेक्ट मैसेज सिक्योरिटी अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Whatsapp चैट्स को देना है नया लुक? स्टेप बाय स्टेप देखें कौन-सी बदलनी है सेटिंग