Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने क्यों किया Jon Prosser पर मुकदमा, आखिर ऐसी कौन-सी साजिश रच रहा था YouTuber?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:17 PM (IST)

    Apple ने यूट्यूबर Jon Prosser और उनके सहयोगी Michael Ramacciotti के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चुराने का मुकदमा दायर किया है। प्रॉसर पर कथित iOS 19 के फीचर्स लीक करने का आरोप है जबकि Apple ने iOS 26 लॉन्च किया था। कंपनी का आरोप है कि प्रॉसर ने कर्मचारी के फोन में सेंध लगाकर जानकारी निकाली।

    Hero Image
    यूट्यूबर जॉन प्रॉसर पर एपल का मुकदमा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने पॉपुलर यूट्यूबर Jon Prosser और उनके सहयोगी Michael Ramacciotti के खिलाफ केस किया है। कंपनी ने दोनों पर ट्रेड सीक्रेट चुराने और कम्प्यूटर फ्रॉड और अब्यूज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रॉसर पर यह केस इस साल के शुरुआत में उनके द्वारा पोस्ट किए गए कई वीडियो के आधार पर किया गया है। इन वीडियो में iOS 19 के कथित फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई थी। एपल ने बाद में जून माह में iOS 26 को लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपकमिंग फीचर्स के बारे दी थी जानकारी

    Jon Prosser ने जनवरी में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैमरा ऐप के बदलाव और इरेजर बटन के फोटो और वीडियो मोड में स्विच करने के लिए बनाए डिजाइन के लेआउट को लेकर जानकारी शेयर की थी। इसके बाद मार्च में उन्होंने एक पॉडकास्ट में मैसेज ऐप को मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही अप्रैल में उन्होंने अपने एक और वीडियो में कंपनी के लेटेस्ट Liquid Glass डिजाइन के बारे में डिटेल जानकारी दी थी।

    एपल ने क्यों किया मुकदमा

    • जॉन प्रॉसर ने अपने वीडियो में जो फीचर बताएं भले उनमें कुछ अंतर हो। लेकिन यह एपल के आईओएस 26 के फीचर्स के काफी करीब था। यही कारण है कि कंपनी ने Jon Prosser और Michael Ramacciotti के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चुराने को लेकर मुकदमा किया है।
    • एपल ने अपनी शिकायत में प्रॉसर और रामाशियोटी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने कंपनी के कर्मचारी लिपनिक के फोन में सेंध लगाने के लिए साजिश रची थी। उन्होंने पासकोड चुराया और लोकेशन ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया और पता लगाया कि वह कब ज्यादा देर के लिए बाहर रहेंगे।
    • एपल के आरोपों के मुताबिक, रामाशियोटी ने लिपनिक के डेवलपमेंट आईफोन को एक्सेस किया और प्रॉसर को फेसटाइम कॉल किया। प्रॉसर ने कॉल के दौरान स्क्रीन कैप्चर टूल से आईओओस 26 के फीचर्स को रिकॉर्ड किया।
    • कंपनी की गुप्त जानकारी को सार्वजनिक करने और भविष्य में ऐसा करने पर रोक लगाने और ऐसे दुरुपयोग के लिए एपल ने भारी हर्जाने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि लिपनिक के आईफोन में काफी मात्रा में एपल के बारे में काफी सीक्रेट जानकारी थी। एपल का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि प्रॉसर के पास अभी क्या-क्या जानकारी है।
    • इसके साथ ही एपल ने कंपनी के डिवाइस के दुरुपयोग करने और गाइड लाइन का पालन करने के चलते लिपनिक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उनपर आरोप हैं कि उन्होंने इस साजिश का शिकार होने के बारे में एपल को समय से जानकारी नहीं थी। कंपनी का कहना है कि इस वीडियो में दिख रहा अपार्टमेंट लिपनिक का ही है।

    एपल के दावों पर प्रॉसर की प्रतिक्रिया

    प्रॉसर ने एपल के दावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि iOS 26 से जुड़े लीक बताने के लिए उन्होंने किसी तरह की साजिश नहीं रची थी और न ही उनके पास कोई पासवर्ड था। हालांकि, प्रॉसर ने यह जरूर कहा कि वे इस मामले में कंपनी से बात करने के लिए उत्सुक हैं।

    यह भी पढ़ें- Apple iphone 17 सीरीज कब लॉन्च होगी, जानें क्या होंगी खूबियां और कितना अपग्रेड होगा कैमरा