Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अगस्त को लॉन्च होगा Xiaomi का HyperOS 3, इन डिवाइसेज को मिलेगा सबसे पहले

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:38 PM (IST)

    रियलमी के बाद अब Xiaomi भी अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि HyperOS 3 जो Android 16 पर बेस्ड होगा 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस अपडेट के लिए बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम भी शुरू हो चुका है और शुरुआती फेज में Xiaomi 15 सीरीज Redmi K80 सीरीज और Xiaomi Pad 7 सीरीज को ये अपडेट मिलेगा।

    Hero Image
    Xiaomi HyperOS 3 की लॉन्च को लेकर डिटेल सामने आई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने कन्फर्म किया है कि HyperOS 3 बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने उन Xiaomi स्मार्टफोन और टैबलेट्स की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें सबसे पहले ये अपडेट मिलेगा। कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए एनरोलमेंट प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। लेटेस्ट Xiaomi ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला बीटा वर्जन भी जल्द रिलीज होने की उम्मीद है। ये Android 16-बेस्ड यूजर इंटरफेस होगा, जो एक नया रीडिजाइन्ड एक्सपीरियंस ऑफर कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइनीज टेक जायंट ने ऐलान किया है कि वह अपना लेटेस्ट यूजर इंटरफेस HyperOS 3, 28 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगा। Xiaomi इस बार 'Everything Goes Smoothly' टैगलाइन इस्तेमाल कर रहा है, जो इशारा करता है कि नया Android 16-बेस्ड OS ऐप्स स्विच करते समय और होम स्क्रीन पर स्वाइप करते समय ज्यादा स्मूद ट्रांजिशन ला सकता है। हालांकि कंपनी ने अब तक नए एडिशन की डिटेल्स शेयर नहीं की हैं, लेकिन माना जा सकता है कि इसमें कई रीडिजाइन्ड एलिमेंट्स होंगे।

    इस ऐलान के साथ ही Xiaomi के पार्टनर और प्रेसिडेंट और स्मार्टफोन डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि HyperOS 3 बीटा प्रोग्राम अब लाइव है और इच्छुक बीटा टेस्टर्स इसमें एनरोल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग Xiaomi Community के इंटरनल टेस्टिंग सेंटर वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं और अपने एलिजिबल डिवाइस पर बीटा अपडेट्स पा सकते हैं।

    Weibing ने ये भी बताया कि किन डिवाइस को HyperOS 3 बीटा वर्जन सबसे पहले मिलेगा। Xiaomi सबसे पहले HyperOS 3 अपडेट Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15S Pro, Xiaomi 15 Pro, Xiaomi 15, Redmi K80 Pro और Redmi K80 Extreme Edition स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट करेगा। टैबलेट्स की लिस्ट में Xiaomi Pad 7S Pro (12.5-इंच डिस्प्ले के साथ) और Xiaomi Pad 7 Pro शामिल हैं।

    पहले ऐसा माना जा रहा था कि Xiaomi HyperOS 3 को अपनी अपकमिंग Xiaomi 16 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ पेश करेगा, जो Android 16-बेस्ड यूजर इंटरफेस के साथ आएंगे। लेकिन हैरानी की बात है कि Xiaomi अपना नया यूजर इंटरफेस उम्मीद से पहले ही लॉन्च करने जा रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी ने HyperOS 2 को Xiaomi 15 सीरीज के साथ अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था।

    HyperOS 3 के लिए एलिजिबल Xiaomi फोन्स की लिस्ट:

    • Xiaomi 15 Ultra
    • Xiaomi 15S Pro
    • Xiaomi 15 Pro
    • Xiaomi 15
    • Redmi K80 Pro
    • Redmi K80 Extreme Edition

    HyperOS 3 के लिए एलिजिबल Xiaomi टैबलेट्स की लिस्ट:

    • Xiaomi Pad 7S Pro (12.5-इंच डिस्प्ले के साथ)
    • Xiaomi Pad 7 Pro

    यह भी पढ़ें: क्या टेम्पर्ड ग्लास से भी जल्दी खत्म होती है फोन की बैटरी? ज्यादातर लोग नहीं जानते सच