Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube ला रहा है दो यूजर्स वाला नया प्रीमियम प्लान, यहां देखें कितनी है कीमत

    Updated: Mon, 05 May 2025 04:00 PM (IST)

    अगर आप भी यूट्यूब प्रीमियम प्लान तो लेना चाहते हैं लेकिन इंडिविजुअल या फैमिली प्लान के साथ नहीं जाना चाहते तो कंपनी आपके लिए जल्द ही एक और तगड़ा प्लान ला रही है जहां एक नहीं बल्कि दो यूजर इसका लाभ ले पाएंगे। इस नए प्लान के साथ आपको प्रीमियम प्लान वाले सभी बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Hero Image
    YouTube ला रहा है दो यूजर्स वाला प्रीमियम प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी यूट्यूब का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो कंपनी आपके लिए जल्द ही जबरदस्त प्लान ला रही है। दरअसल, इन दिनों कंपनी भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग में एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को अपनी प्रीमियम या म्यूजिक प्रीमियम मेम्बरशिप को किसी दूसरे मेंबर के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है इस नए प्लान की कीमत?

    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह टू-पर्सन यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 219 रुपये का होने वाला है। जबकि म्यूजिक प्रीमियम का ये ड्यूल पर्सन प्लान 149 रुपये का होने वाला है जिसके साथ आपको एक महीने Ad फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। इस प्लान का फायदा लेने के लिए दोनों यूजर्स की ऐज 13 साल या उससे ज्यादा होनी जरूरी है और साथ ही दोनों यूजर्स के पास गूगल अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा दोनों यूजर एक ही गूगल फैमिली ग्रुप में ऐड होने चाहिए।

    खुद यूट्यूब के प्रवक्ता ने भी इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी यूजर्स को बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी और बेहतर वैल्यू देने के लिए नए ऑप्शंस के साथ टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि हम दो लोगों के लिए एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने जा रहे हैं ताकि यूजर्स को कम कीमत में सब्सक्रिप्शन शेयर करने की सुविधा मिले।

    YouTube प्रीमियम में क्या-क्या खास?

    जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम में आपको Ad फ्री एक्सपीरियंस, बैकग्राउंड में वीडियो प्ले और ऑफलाइन प्लेबैक जैसे कई यूजफुल फीचर्स मिलते हैं। वहीं, म्यूजिक प्रीमियम सिर्फ म्यूजिक कंटेंट के लिए ऐसे ही बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।

    YouTube प्रीमियम प्लान की कीमत

    बता दें कि देश में अभी यूट्यूब प्रीमियम का स्टूडेंट प्लान 89 रुपये में आता है जबकि इंडिविजुअल प्लान 149 रुपये का है और फैमिली प्लान का प्राइस 299 पर-मंथ  है। म्यूजिक प्रीमियम की बात करें तो इसके स्टूडेंट प्लान की कीमत 59 रुपये, 119 रुपये का इंडिविजुअल और 179 रुपये का फैमिली प्लान आता है।

    यह भी पढ़ें: YouTube पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियो थंबनेल, गूगल ला रहा एक और जबरदस्त फीचर!