सिनसिनाटी ओपन में अलकराज ने दर्ज की सीजन की 50वीं जीत, कोको गफ को मिला वाकओवर
स्पेन के 22 वर्षीय अलकराज ने 32 डिग्री सेल्सियस तापमान में महज 95 मिनट में सर्बिया के हमाद मेदजेदोविच को 6-4 6-4 से हराते हुए इस सीजन की अपनी 50वीं जीत दर्ज की। विश्व नंबर दो कार्लोस अलकराज ने भीषण गर्मी और उमस को मात देते हुए मंगलवार रात को सिनसिनाटी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
सिनसिनाटी, रायटर। विश्व नंबर दो कार्लोस अलकराज ने भीषण गर्मी और उमस को मात देते हुए मंगलवार रात को सिनसिनाटी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। स्पेन के 22 वर्षीय अलकराज ने 32 डिग्री सेल्सियस तापमान में महज 95 मिनट में सर्बिया के हमाद मेदजेदोविच को 6-4, 6-4 से हराते हुए इस सीजन की अपनी 50वीं जीत दर्ज की।
उन्होंने मास्टर्स 1000 स्तर पर लगातार 13वां मैच जीता और अब क्वार्टर फाइनल में जगह के लिए इटली के लुका नार्डी से भिड़ेंगे। जिन्होंने चेक खिलाड़ी याकूब मेंसिक के रिटायर होने के बाद 6-2, 2-1 से जीत हासिल की। अलकराज ने मैच के बाद कहा, मेदजेदोविच ज्यादा दौड़ना पसंद नहीं करते, इसलिए मैंने उन्हें ज्यादा से ज्यादा कोर्ट पर घुमाने की कोशिश की।
बिजली के कारण मैच प्रभावित
गेंद तेज उड़ रही थी और उनके शॉट भी तेज थे, लेकिन मैंने अच्छा डिफेंस करने की कोशिश की। लंबा सीजन होने के कारण कई मैचों में खिलाड़ी शारीरिक रूप से अच्छा महसूस नहीं करता, लेकिन सकारात्मक रहकर सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना जरूरी है। दिन के बाकी मुकाबलों में वर्षा और बिजली के कारण कई मैच प्रभावित हुए।
तीसरे वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव अमेरिकी ब्रैंडन नाकाशिमा के खिलाफ 6-4, 5-4 की बढ़त पर सर्व करने ही वाले थे कि खराब मौसम के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसी तरह अमेरिकी जेसिका पेगुला और पोलैंड की माग्डा लिनेट के बीच मुकाबला भी बाधित हुआ। टोरंटो चैंपियन बेन शेल्टन और रॉबर्टो बाटिस्टा अगुट का मैच शुरू ही नहीं हो सका।
अन्य मैचों के परिणाम
अन्य परिणामों में करेन खाचानोव ने जेंसन ब्रुक्सबी को 6-3, 6-3 से हराया। अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसानो ने अमेरिकी राइली ओपेल्का को 6-7 (4/7), 6-4, 7-5 से हराया। यह मैच लगभग तीन घंटे चला और बीच में 45 मिनट की बारिश बाधा भी आई। ओपेल्का ने 27 ऐस लगाए लेकिन करीब 60 अनफोर्स्ड एरर भी किए।
महिला वर्ग में, दूसरी वरीयता प्राप्त कोको गफ वाकओवर से चौथे दौर में पहुंचीं, क्योंकि यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्स्का बीमारी के कारण मैच से हट गईं। पिछले साल की उपविजेता जैस्मिन पाओलीनी ने अमेरिकी एशलिन क्रूगर को 7-6 (7/2), 6-1 से हराया, जबकि जर्मन क्वालिफायर एला साइडल ने मैकार्टनी केसलर को 6-4, 2-6, 7-6 (8/6) से हराकर उलटफेर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।