Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेनिस स्‍टार Carlos Alcaraz किस हसीना के प्‍यार में हो गए क्‍लीन बोल्‍ड? बहन के कमेंट ने पूरी सच्‍चाई खोलकर रखी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:40 PM (IST)

    ब्रूक्‍स नाडेर की बहर ग्रेस एन ने पुष्टि की है कि मॉडल और टेनिस स्‍टार कार्लोस अलकारज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ग्रेस एन ने बताया कि कार्लोस अलकारज ने ब्रूक्‍स की अन्‍य बहनों से मुलाकात की और जल्‍द ही वो भी टेनिस स्‍टार से मिलने को उत्‍सुक हैं। इस साल की शुरुआत में अलकारज ने रिलेशनशिप में आने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी।

    Hero Image
    कार्लोस अलकारज और ब्रूक्‍स नाडेर एकदूसरे को डेट कर रहे हैं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टेनिस स्‍टार कार्लोस अलकारज इन‍ दिनों मॉडल ब्रूक्‍स नाडेर को डेट कर रहे हैं। नाडेर की बहन ग्रेस एन ने इनकी रिलेशनशिप की पुष्टि की है।

    ग्रेस एन ने कहा कि कार्लोस ने ब्रूक्‍स की बहने 26 साल की मैरी हॉलैंड नाडेर और 23 वर्षीय साराज जाने नाडेर से मुलाकात की। ग्रेस ने कहा कि वो खुद भी कार्लोस अलकारज से मिलने के लिए उत्‍सुक हैं और जल्‍द ही मुलाकात करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेस एन ने ई न्‍यूज से बातचीत में कहा, 'अफवाहें सही हैं। डेटिंग तो बहुत कच्‍चा शब्‍द है। मगर मुझे पता है कि कार्लोस अलकारज इस समय सही व्‍यक्ति हैं।'

    सिनर से जुड़ा था नाम

    बता दें कि 28 साल की ब्रूक्‍स नाडेर का नाम पहले इटली के टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में नाडेर यूएस ओपन में नजर आई थी, जहां उन्‍होंने सुर्खियों का बाजार गर्म किया था। हालांकि, ब्रूक्‍स नाडेर ने तब भी सिनर के मैच देखने की खबर को खारिज करते हुए कहा था कि वो अलकारज का मैच देखने पहुंची थीं।

    याद दिला दें कि 22 साल के कार्लोस अलकारज ने जुलाई 2024 में द संडे टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बातचीत की थी। अलकारज ने कहा था, 'मैं सिंगल हूं। मैं किसी की तलाश में हूं। टेनिस खिलाड़ी होने के नाते किसी सही व्‍यक्ति की तलाश कर पाना मुश्किल होता है क्‍योंकि आप पूरे समय यात्रा कर रहे होते हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Brooks Nader (@brooksnader)

    किसके साथ रहते हैं अलकारज

    अलकारज ने तब परिवार के समर्थन के महत्‍व पर भी जोर दिया था। उन्‍होंने कहा, 'परिवार वालों के लिए मैं बड़ा टेनिस स्‍टार नहीं, बस एक आम इंसान हूं।' कार्लोस ने बताया कि टूर्नामेंट का नतीजा कुछ भी रहा हो, वो इसके बाद अपने परिवार के साथ समय का आनंद उठाते हैं।

    स्‍पेन के टेनिस स्‍टार इस समय अपने माता पिता और तीन भाईयों के साथ रहते हैं। उन्‍होंने बताया कि टेनिस में सफल होने के बावजूद परिवार में उनका रिश्‍ता सभी से काफी मजबूत है।

    लुकाछुपी का खेल

    बता दें कि मॉडल ब्रूक्‍स नाडेर ने कार्लोस अलकारज के साथ रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की है। इस समय दोनों ही अपने करियर पर पूरा ध्‍यान लगा रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के लोग कह चुके हैं कि अलकारज और ब्रूक्‍स साथ में समय बिता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- US Open 2025 Prize Money: यूएस ओपन जीतकर Carlos Alcaraz हुए मालामाल, जानिक सिनर पर भी पैसों की बरसात

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा किया हासिल