Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cincinati Open: कार्लोस अलकराज ने कड़ा संघर्ष करके चखा जीत का स्‍वाद, पेगुला-ज्वेरेव भी आगे बढ़े

    सिनसिनाटी ओपन में कार्लोस अलकराज ने संघर्षपूर्ण मैच में सर्बिया के वर्ल्‍ड नंबर-56 दामिर जुमहुर को मात दी। अलकराज को जीत दर्ज करने के लिए तीन सेट में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वहीं महिलाओं में एलीना स्वितोलिना उलटफेर का शिकार हुईं। उन्‍हें बारबोरा क्रेजीकोवा के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी। एलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव और जेसिका पेगुला ने अगले दौर में जगह बनाई।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    कार्लोस अलकराज ने दामिर जुमहुर को मात दी

    रायटर, सिनसिनाटी। स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज ने रविवार रात सिनसिनाटी ओपन के पहले दौर में सर्बिया के व‌र्ल्ड नंबर 56 दामिर जुमहुर को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। हालांकि यह जीत उनके लिए आसान नहीं रही और उन्हें तीन सेट के रोमांचक मुकाबले में काफी संघर्ष करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सोमवार को अमेरिका के निशेश बसावरेड्डी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। महिला सिंगल्स में जेसिका पेगुला ने भी अगले दौर में जगह बनाई।

    अलकराज को हुई दिक्‍कत

    अलकराज ने पहला सेट महज 28 मिनट में 6-1 से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे सेट में लय और एकाग्रता खो बैठे और 2-6 से हार गए। निर्णायक सेट में उन्होंने खुद को संभाला और 6-3 से जीत दर्ज करते हुए एक घंटे 41 मिनट में मुकाबला समाप्त किया।

    यह भी पढ़ें- US Open विजेता को मिलेंगे 44 करोड़ रुपये, प्राइज मनी में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

    मैच के बाद अलकराज ने कहा, यह एक रोलरकोस्टर जैसा मैच था। कभी अच्छा लगा, कभी बुरा, फिर से अच्छा। मैं बस खुश हूं कि जीत मिली और अगले मैच में खुद को बेहतर करने का मौका मिलेगा। विंबलडन फाइनल में जानिक सिनर से हार के बाद यह अलकराज का यह पहला टूर्नामेंट है।

    स्वितोलिना उलटफेर का शिकार

    वहीं ज्वेरेव ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। वहीं बेन शेल्टन वाकओवर मिलने के कारण दूसरे दौर में प्रवेश कर गए। उनके प्रतिद्वंद्वी कैमिलो काराबेली जब मैच से हटे तब शेल्टन ने 6-3, 3-1 से आगे थे।

    महिलाओं में अमेरिका की चौथी वरीय पेगुला ने आस्ट्रेलिया की किंबर्ली बिरेल को 6-4, 6-3 से पराजित किया। वहीं 10वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को बारबोरा क्रेजीकोवा के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी।

    क्रेजीकोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद 6-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। कैरोलिन मकोवा ने कैरोलिन गार्सिया को कड़े संघर्ष के बाद 7 (7)-6 (3), 7(5), 6(0) से मात दी।

    यह भी पढ़ें- भारतीय मेंस और विमेंस टीम ने डब्ल्यूटीटीसी के लिए किया क्वालीफाई, लंदन में खेला जाएगा टूर्नामेंट