Cincinati Open 2025: मैच से पहले बत्ती गुल और बज गया फायर आलर्म, टेनिस कोर्ट पर हुआ गजब, सबालेंका को मिली रोमांचक जीत
सिनसिनाटी ओपन में आज का दिन काफी रोमांचक रहा। कोर्ट पर मैचों ने तो फैंस का बेसब्र किया ही साथ ही व्यवस्थाओं ने भी परेशानी खड़ी की। मेंस सिंगल्स का एक मैच इसलिए 75 मिनट की देरी से शुरु हुआ क्योंकि लाइट चली गई थी। एक मैच के दौरान फायर आलर्म भी बज गया था।
सिनसिनाटी, रॉयटर : विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका ने ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू को एक मैराथन मुकाबले में 7-6(3), 4-6, 7-6(5) से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। वहीं विश्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी यानिक सिनर और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
महिला सिंगल्स में सोमवार को खेले गए तीसरे दौर के इस मैच में सबालेंका और राडुकानू के बीच तीन घंटे नौ मिनट तक जोरदार टक्कर देखने को मिली। पिछले महीने विंबलडन में तीसरे दौर में आमने-सामने होने के बाद यह दोनों के बीच लगातार दूसरा रोमांचक मुकाबला था।
यह भी पढ़ें- Cincinati Open: कार्लोस अलकराज ने कड़ा संघर्ष करके चखा जीत का स्वाद, पेगुला-ज्वेरेव भी आगे बढ़े
13 बार हुआ ड्यूस
तीसरे सेट में एक गेम में 13 बार 'ड्यूस' हुआ। सबालेंका ने अपने दमदार सर्व का पूरा फायदा उठाते हुए दो टाई-ब्रेक जीते और इस सीजन में अपने टाई-ब्रेक जीतों की संख्या 18 कर ली, जो पेशेवर युग में महिला सिंगल्स खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। राडुकानू ने हार के बावजूद दमदार खेल दिखाया और कुल अंकों में सबालेंका से आगे रहीं (125-123)। 2021 यूएस ओपन विजेता राडुकानू की यह फॉर्म आने वाले यूएस ओपन के लिए शुभ संकेत है।
सबालेंका का अगला मुकाबला स्पेन की जेसिका बौजास मानेइरो से होगा। अन्य मुकाबलों में रूस की एना का लिस्काया ने अमेरिकी पांचवीं वरीय अमांडा अनीसिमोवा को 7-5, 6-4 से हराकर इस सीजन में शीर्ष 10 खिलाड़ियों पर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
अब उनका मुकाबला हमवतन एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा से होगा। महिला सिंगल्स में पूर्व चैंपियन मैडिसन कीज ने जापान की आओई इटो को 6-4, 6-0 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। उन्होंने पहले सेट में कड़ी टक्कर के बाद दूसरा सेट महज 20 मिनट में जीत लिया।
टेलर के रास्ते में आई बिजली
पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को 7-6(4), 7-5 से मात दी। बिजली गुल होने के कारण मैच की शुरुआत में 75 मिनट की देरी हुई, लेकिन फ्रिट्ज ने बिना एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना किए जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन और विश्व नंबर एक यानिक सिनर ने कनाडा के गेब्रियल डायलो को 6-2, 7-6(6) से मात देकर चौथे दौर में जगह बनाई।
मैच के दौरान एक अनोखा वाकया हुआ जब दूसरे सेट में क्लब ग्रैंडस्टैंड पर फायर अलार्म बजने लगा, जिससे खेल कुछ मिनटों के लिए रुका। सिनर ने टाई-ब्रेक में एक सेट प्वाइंट बचाते हुए जीत पक्की की। सिनर लगातार 22 हार्ड कोर्ट मैच जीत चुके हैं और शीर्ष-20 से बाहर के खिलाड़ियों के विरुद्ध पिछले 46 मुकाबलों में अपराजेय रहे हैं।
विंबलडन खिताब जीतने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है और उनका मौजूदा सीजन रिकार्ड 27-3 है। वे पहले ही एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जहां वे अपने खिताब का बचाव करेंगे।
यह भी पढ़ें- 18 साल की Victoria Mboko ने किया बड़ा उलटफेर, ओसाका को हराकर जीता कनाडियन ओपन का खिताब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।