Davis Cup IND vs SWI: डेब्यू मैच में चमके दक्षिणेश्वर, सुमीत नागल की विजयी वापसी
स्विट्जरलैंड के खिलाफ डेविस कप में रिजर्व खिलाड़ी दक्षिणेश्वर सुरेश ने जेरोम किम को सीधे सेटों में हराया। वहीं सुमित नागल ने भी शानदार वापसी करते हुए मार्क-एंड्रिया ह्यूस्लर को मात दी। कप्तान रोहित राजपाल ने दक्षिणेश्वर पर जो भरोसा जताया उस पर वह खरा उतरे। भारत ने पहले दिन 2-0 की बढ़त बना ली। भारत अब एक यादगार जीत से सिर्फ एक मैच की दूरी पर है।

बील, पीटीआई : रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुने गए दक्षिणेश्वर सुरेश ने शुक्रवार को डेविस कप में स्विट्जरलैंड के उच्च रैंकिंग वाले जेरोम किम को सीधे सेटों में हराया, जबकि सुमित नागल ने भी टूर्नामेंट में विजयी वापसी की।
कप्तान रोहित राजपाल ने दक्षिणेश्वर पर अटूट विश्वास दिखाया और उन्हें आर्यन शाह से आगे रखा और चेन्नई के इस लंबे कद के खिलाड़ी ने निराश नहीं किया। दक्षिणेश्वर ने 155वीं रैंकिंग वाले किम को 7-6 (4), 6-3 से हराया।
नागल ने मार्क को दी शिकस्त
वहीं पिछले साल शीर्ष 100 में रहने के बाद अब शीर्ष 300 में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे नागल ने मार्क-एंड्रिया ह्यूस्लर के विरुद्ध 6-3, 7-6 (4) जीत दर्ज कर भारत को टूर्नामेंट के पहले दिन के अंत तक 2-0 की बढ़त बनाने में मदद की। भारत अब यूरोपीय धरती पर एक यादगार डेविस कप जीत हासिल करने के बहुत करीब है, क्योंकि उसे शनिवार को होने वाले तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल करनी होगी।
बालाजी और रित्विक पर नजरें
एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलिपल्ली की टीम रिवर्स सिंगल्स मुकाबले खेले जाने से पहले जैकब पाल और डोमिनिक स्ट्राइकर से भिड़ेगी। भारत ने पिछली बार 1993 में कांस में किसी यूरोपीय टीम को हराया था, जब लिएंडर पेस और रमेश कृष्णन की अगुवाई में टीम ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को 3-2 से हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।