Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविस कप टीम मैनेजर के लिए विरोधी गुटों में तकरार

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    Davis Cup Controversy पिछले साल हुए एआइटीए चुनावों के नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं लेकिन अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने स्विट्जरलैंड के विरुद्ध आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए अलग-अलग टीम मैनेजर चुन लिए हैं जिससे सदस्यों के बीच अहंकार की लड़ाई शुरू हो गई है। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि खेल संहिता (2011) का पालन नहीं किया गया।

    Hero Image
    डेविस कप टीम मैनेजर के लिए विरोधी गुटों में तकरार

    नई दिल्ली, प्रेट्र: पिछले साल हुए एआइटीए चुनावों के नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने स्विट्जरलैंड के विरुद्ध आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए अलग-अलग टीम मैनेजर चुन लिए हैं जिससे सदस्यों के बीच अहंकार की लड़ाई शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइटीए ने 28 सितंबर 2024 को चुनाव कराए थे, लेकिन पूर्व खिलाड़ियों सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा द्वारा दायर याचिका के कारण नतीजे दिल्ली उच्च न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में जमा किए गए। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि खेल संहिता (2011) का पालन नहीं किया गया।

    तब से पुरानी कार्यकारी समिति ही खेल संस्था के मामलों का प्रबंधन कर रही है लेकिन एक नया विवाद तब खड़ा हो गया जब इस साल 27 जून को कार्यकारी समिति ने अनिल धूपर को महासचिव पद से हटा दिया और सुंदर अय्यर को अंतरिम सचिव नियुक्त किया।

    धूपर ने अपने निष्कासन को अदालत में चुनौती दी है जिस पर अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी। खेल मंत्रालय ने एआइटीए के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। अब जबकि राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 लागू हो गया है तो इस मामले का जल्द ही निष्कर्ष निकल जाना चाहिए।