Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream League of India: दिल्ली ट्रायल्स में 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाई सहभागिता

    By Digital DeskEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 28 Oct 2025 02:00 PM (IST)

    Dream League of India: ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई) के दिल्ली ट्रायल्स में 4000 से अधिक क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में कैंसर सर्वाइवर, डॉक्टर और सेना के जवानों सहित विविध पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। भारत की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट बॉल लीग, डीएलआई का लक्ष्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर प्रदान करना है। बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद और सलीम मर्चेंट जैसी हस्तियां भी इस लीग से जुड़ी हैं, जो इसके महत्व को दर्शाती है।  

    Hero Image

    Dream League of India: दिल्ली ट्रायल्स में 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाई सहभागिता

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। भारत की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट बॉल लीग ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई) के दिल्ली ट्रायल्स में पिछले तीन दिनों के दौरान 4000 से अधिक क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया।25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चले इन ट्रायल्स में जूनियर और सीनियर दोनों ही श्रेणियों में शानदार प्रतिभाएं देखने को मिली। शामिल खिलाड़ियों में कैंसर सर्वाइवर, डॉक्टर, भारतीय सेना के जवानों से लेकर दिल्ली पुलिस के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के संस्थापक श्री ऋषभ भाटिया ने ट्रायल्स पर बात करते हुए कहा कि, "दिल्ली ट्रायल्स में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का शामिल होना, उनके क्रिकेट के प्रति प्यार का अद्भुत उदाहरण है।अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए इन खिलाड़ियों का टेनिस क्रिकेट के प्रति प्रेम साफ दर्शाता है कि यह लीग वास्तव में लोगों के लिए क्या मायने रखती है।”

    पूर्व क्रिकेटर और ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के सह-संस्थापक श्री चेतन्या नंदा ने दिल्ली ट्रायल्स की बागडोर संभाली। ट्रायल्स के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इसका संचालन सुचारू रूप से हो, चयन निष्पक्ष रहे और सभी प्रतिभागियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण माहौल तैयार किया जाए। डीएलआई चयन समिति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जो अब अगले मूल्यांकन चरण में जाएंगे।

    सुविधा और समावेशिता बनाए रखने के लिए सभी प्रतिभागियों और समर्थकों के लिए नि:शुल्क भोजन और रिफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था भी डीएलआई द्वारा की गई थी।

    सर्वोटेक स्पोर्ट्स द्वारा शुरू की गई ड्रीम लीग ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसमें जूनियर (13 से 18 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष से अधिक) जैसी दो श्रेणियों में छह टीमें हिस्सा लेंगी।

    लीग के भव्य प्रारूप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि लीग कमिश्नर के रूप में बॉलीवुड सुपर स्टार और समाजसेवक सोनू सूद इस लीग से पहले ही जुड़ चुके हैं, इसके अलावा  सलीम मर्चेंट जैसी प्रसिद्ध हस्तियां भी लीग से जुड़ी हुई हैं।

    इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ ) से जुड़ाव के माध्यम से यह लीग इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने और अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।

    यह भी पढ़ें- टेटे में सौमिल का डबल धमाल, अर्चिता भी बनीं चैंपियन

    यह भी पढ़ें- जोकोविक शंघाई मा‌र्स्ट्स के क्वार्टर फाइनल में, बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी