Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    French Open 2025: रोलां गैरों में 14 बार के चैंपियन Rafael Nadal को दी भावुक विदाई, फेडरर ने लगाया गले - Video

    Updated: Mon, 26 May 2025 08:31 AM (IST)

    22 ग्रैंड स्‍लैम जीतने वाले राफेल नडाल की रविवार को रौलां गैरों में भावुक विदाई हुई। 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले राफेल नडाल को कोर्ट फिलिप-चेटरियर पर विदाई दी गई। 15000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में राफा राफा की गूंज और तालियों की गड़गड़ाहट ने इस विदाई को अविस्मरणीय बना दिया। नडाल से इस दौरान उनके तीन सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी भी मिले।

    Hero Image
    राफेल नडाल ने रौलां गैरों पर दिल छू लेने वाला भाषण दिया (Pic Credit - Rolland Garros X)

    एपी, पेरिस। फ्रेंच ओपन के इतिहास में 14 बार खिताब जीतने वाले स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को रविवार को कोर्ट फिलिप-चेटरियर पर भावुक विदाई दी गई।

    नडाल ने जब रविवार को सूट-बूट में अंतिम बार उसी कोर्ट पर कदम रखा, तो 15,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में ''राफा, राफा'' की गूंज और तालियों की गड़गड़ाहट ने इस विदाई को अविस्मरणीय बना दिया। वीडियो स्क्रीन पर जब नडाल की करियर की झलकियां चलीं, तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राफा ने क्‍या कहा

    उन्होंने फ्रेंच, इंग्लिश और स्पेनिश में भाषण दिया और कहा, पेरिस आपने मुझे जो भावनाएं दीं, वह मैं कभी नहीं भूल सकता। आप सभी ने मुझे फ्रांसीसी जैसा महसूस कराया। मैं अब आपके सामने नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मेरा दिल और मेरी यादें हमेशा इस जादुई स्थान से जुड़ी रहेंगी।

    यह भी पढ़ें: Rafael Nadal ने टेनिस को कहा अलविदा, फेयरवेल मैच के बाद छुपा नहीं पाए अपने आंसू; तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

    तीन प्रतिद्वंद्वियों ने लगाया गले

    नडाल की विदाई के मौके पर उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविक और एंडी मरे भी कोर्ट पर पहुंचे और उन्हें गले लगाकर सम्मानित किया। नडाल ने कहा, 'हमने दिखाया कि हम पूरी ताकत से लड़ सकते हैं और फिर भी एक-दूसरे का सम्मान कर सकते हैं।'

    अलकाराज सहित कई युवा खिलाड़‍ियों ने भी राफा के प्रति सम्मान प्रकट किया। समारोह के अंत में कोर्ट पर एक नई पट्टिका का अनावरण किया गया, जिसमें नडाल के पैरों की छाप, उनका नाम, '14' और खिताबी ट्रॉफी का चित्र उकेरा गया है। यह इस कोर्ट पर उनके अमिट योगदान का प्रतीक है।

    यह भी पढ़ें: Rafael Nadal Retirement: 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने किया संन्यास का एलान, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच