National Bank Open: जिनी बुचार्ड ने कड़ी मशक्कत करके टाली अपनी विदाई, राडुकानू-ओसाका भी आगे बढ़ीं
जिनी बुचार्ड ने नेशनल बैंक ओपन के पहले दौर में एमिलियाना अरांगो को काफी मशक्कत करके मात दी। बुचार्ड की 2023 के बाद पहली डब्ल्यूटीए टूर जीत भी रही और करियर की 300वीं जीत। 31 वर्षीय बुचार्ड ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने होमटाउन टूर्नामेंट के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी। बुचार्ड का अगला मुकाबला 17वीं वरीय बेलिंडा बेंकिक से होगा।

एपी, मांट्रियल। कनाडा की टेनिस स्टार जिनी बुचार्ड ने अपने करियर को कम से कम एक और मुकाबले तक बढ़ा दिया है। सोमवार को मांट्रियल में हुए नेशनल बैंक ओपन के पहले दौर में उन्होंने कोलंबिया की एमिलियाना अरांगो को 6-4, 2-6, 6-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
यह उनकी 2023 के बाद पहली डब्ल्यूटीए टूर जीत भी रही और करियर की 300वीं जीत। 31 वर्षीय बुचार्ड ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने होमटाउन टूर्नामेंट के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी।
मगर जीत के बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैंने अपने परिवार से कहा था कि अगर मैं जीतूंगी, तो संन्यास लेने का फैसला टाल दूंगी। आज कोर्ट पर मैं खुद को फिर से वही 'पुरानी जिनी' महसूस कर रही थी।'
यह भी पढ़ें- सबालेंका ने मांट्रियल ओपन से नाम लिया वापस, विंबलडन के फाइनल में झेली है शिकस्त
बेंकिक से भिड़ेंगी बुचार्ड
बुचार्ड का अगला मुकाबला 17वीं वरीय बेलिंडा बेंकिक से होगा। वर्तमान में बुचार्ड रैंकिंग में नीचे हैं और वह इस सीजन केवल एक मैच खेल पाई थीं। वह अब ज्यादातर पिकलबाल खेलती हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली थी।
वहीं, एमा राडुकानु ने वाशिंगटन में सेमीफाइनल हारने के दो दिन बाद ही दमदार वापसी करते हुए एलेना गैब्रिएला रुसे को 6-2, 6-4 से हराया। नाओमी ओसाका ने एरियाना आर्सेनो को 6-4, 6-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
कारेनो बस्टा की जीत से शुरुआत
स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस चैंपियनशिप में कनाडा के वाइल्ड कार्डधारक लियाम ड्राक्सल को 2-6, 6-4, 6-4 से हराकर जीत के साथ आगाज किया। कारेनो बस्टा ने 2022 में यह टूर्नामेंट जीता था।
स्पेन के ही जाउमे मुनार ने कनाडा के डान मार्टिन को 6-3, 6-0 से हराया। आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर ट्रिस्टन स्कूलकेट ने ब्राजील के जोओ फोंसेका को 7-6, 6-4 से हराया। अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-4, 6-4 से मात दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।