Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon: स्वियातेक आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे, चीन के गुओ हान्यू को मिली हार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक ने मांट्रियल नेशनल बैंक ओपन में चीनी प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई। स्वियातेक ने चीन की गुओ हान्यू को 6-3 6-1 से हराया। विंबलडन के फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को 6-0 6-0 से हराने के बाद पहली बार कोई मैच खेल रही स्वियातेक ने जल्द ही 4-0 की बढ़त बना ली।

    Hero Image
    इगा स्वियातेक ने तीसरे दौर में बनाई जगह

    मांट्रिलय, एपी। विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक ने मांट्रियल नेशनल बैंक ओपन में चीनी प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई।

    स्वियातेक ने चीन की गुओ हान्यू को 6-3, 6-1 से हराया। विंबलडन के फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराने के बाद पहली बार कोई मैच खेल रही स्वियातेक ने जल्द ही 4-0 की बढ़त बना ली और फिर अपने विजय अभियान को 24 मैच तक पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इगा स्वियातेक ने तीसरे दौर में बनाई जगह

    पोलैंड की विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी स्वियातेक का अगला मुकाबला जर्मनी की ईवा लिस से होगा, जिन्होंने रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 6-3, 6-4 से हराया। स्वियातेक ने कहा,

    "मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा मैच खेला। हार्डकोर्ट पर लंबे समय के बाद पहला मैच खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए मैं खुश हूं कि मैंने खुद पर ध्यान केंद्रित किया और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला और अच्छा खेला।"

    दो बार की गत विजेता अमेरिका की जेसिका पेगुला ने भी तीसरे दौर में जगह बनाते हुए ग्रीस की मारिया सक्कारी को 7-5, 6-4 से हराया। अमेरिका की पांचवीं वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा ने न्यूजीलैंड की लुलु सन को 6-4, 7-6 (5) से हराया।

    छठी वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज ने जर्मनी की लौरा सिगमुंड को 6-2, 6-1 से हराया, और जापान की पूर्व शीर्ष वरीय खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने रूस की लियुडमिला सामसनोवा को 4-6, 7-6 (6), 6-3 से हराकर जीत हासिल की।