Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केटा वोंद्रोसोवा ने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम विंबलडन जीता, 2022 की रनर-अप खिलाड़ी को फाइनल में हराया

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 08:48 PM (IST)

    चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेउर को हराकर विंबलडन महिला चैंपियनशिप जीत ली है। वोंद्रोसोवा ऑल इंग्लैंड क्लब में खिताब के लिए खेलने वाली पहली गैरवरीय महिला थीं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गईं थी। ओन्स जाबेउर 2022 में भी खिताब जीतने से चूक गईं थी।

    Hero Image
    मार्केटा वोंद्रोसोवा ने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेउर को हराकर विंबलडन महिला चैंपियनशिप जीत ली है। मार्केटा वोंद्रोसोवा शनिवार को 2022 की उपविजेता ओन्स जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन जीतने वाली सबसे निचली रैंकिंग वाली पहली महिला बन गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोंद्रोसोवा चेक गणराज्य की 24 वर्षीय बाएं हाथ की खिलाड़ी हैं, जो 42वें स्थान पर हैं और 60 वर्षों में ऑल इंग्लैंड क्लब में खिताब के लिए खेलने वाली पहली गैरवरीय महिला थीं। वोंद्रोसोवा प्रत्येक सेट में पिछड़ के बाद, पहले सेट के आखिरी चार गेम, फिर दूसरे सेट के आखिरी तीन गेम अपने नाम किए। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गईं थी।

    ऑल इंग्लैंड क्लब में मिली थी हार

    बता दें कि ट्यूनीशिया की 28 वर्षीया मार्केट वोंद्रोसोव किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के एकल में फाइनल जीतने वालीं एकमात्र अरब महिला और एकमात्र उत्तरी अफ्रीकी महिला हैं। वह पिछले साल ऑल इंग्लैंड क्लब में एलेना रयबाकिना से और यूएस ओपन में नंबर 1 इगा स्विएटेक से हार गईं थी। जीत के बाद उन्होंने कहा कि दो सप्ताह पहले ट्रॉफी जीतने की कल्पना करना कठिन था।

    कलाई की चोट से उबरते हुए किया दमदार प्रदर्शन

    इन पंद्रहा दिनों में 7-0 से आगे होने से पहले वह विंबलडन में पिछली बार 1-4 से आगे थी। एक साल पहले, वोंड्रोसोवा विंबलडन में भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने बायीं कलाई की सर्जरी करवाई थी। वोंद्रोसोवा को उस चोट के कारण अप्रैल से अक्टूबर तक कोर्ट से बाहर रहना पड़ा था और 2022 में वह केवल 99वें स्थान पर रहीं।