Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Bank Open: नाओमी ओसाका ने पहली बार सेमीफाइनल में की एंट्री, अब क्‍लारा टाउसन से होगी भिड़ंत

    जापान की नाओमी ओसाका ने पहली बार नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओसाका का अंतिम-4 में सामना क्लारा टाउसन से होगा। जापान की मूल निवासी यह खिलाड़ी अपने करियर का आठवां और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहला खिताब जीतने की कोशिश में हैं। वहीं टाउसन ने टूर्नामेंट में अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    नाओमी ओसाका ने एलिना स्वितोलिना को मात दी

    एपी, मांट्रियल। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने 10वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    अंतिम चार में ओसाका का सामना 16वीं वरीयता प्राप्त क्लारा टाउसन से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज को 6-1, 6-4 से हराया। इस तरह से ओसाका ने 2022 में मियामी में फाइनल में पहुंचने के बाद से किसी डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान की मूल निवासी यह खिलाड़ी अपने करियर का आठवां और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहला खिताब जीतने की कोशिश में हैं। ओसाका ने पिछले साल 15 महीने तक टेनिस से दूरी बनाई और जुलाई 2023 में बेटी शाई को जन्म दिया।

    वहीं, कीज को हराने के बाद टाउसन ने यह जीत अपने दादा पीटर को समर्पित की, जिनकी मृत्यु की खबर उन्हें सोमवार को मिली थी। टाउसन ने कहा, मैंने वास्तव में यहां आकर उनकी याद में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना चाहती थी। टाउसन ने टूर्नामेंट में अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है।

    यह भी पढ़ें- National Bank Open: कनाडा की युवा एमबोको का धाकड़ प्रदर्शन, सेमीफाइनल में रिबाकिना से तय की भिड़ंत

    कनाडा की किशोरी विक्टोरिया एमबोको दूसरे सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की नौवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना से भिड़ेंगी। एमबोको ने अंतिम चार में पहुंचने के लिए पांच शीर्ष रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों को हराया, जिनमें चौथे दौर में शीर्ष वरीय कोको गफ के विरुद्ध जीत भी शामिल है।

    सेमीफाइनल में टकराएंगे फ्रिट्ज और शेल्टन

    अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका एक दूसरे से मुकाबला होगा। यह पिछले 15 वर्षों में एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में पहला अवसर होगा जबकि अमेरिका के दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे।

    दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-3, 7-6 (4) से हराया। उन्होंने 20 ऐस लगाए, जिनमें से एक ने मैच का अंत भी किया। चौथी वरीयता प्राप्त शेल्टन ने ऑस्ट्रेलिया के नौवें नंबर के एलेक्स डी मिनौर को 6-3, 6-4 से हराया। 22 वर्षीय शेल्टन पहली बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

    फ्रिट्ज और शेल्टन के बीच बुधवार को होने वाला मुकाबला 2010 में एंडी रोडिक की सिनसिनाटी में मार्डी फिश पर जीत के बाद पहली बार होगा, जब अमेरिका के दो खिलाड़ी एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे।

    यह भी पढ़ें- National Bank Open: जिनी बुचार्ड ने कड़ी मशक्‍कत करके टाली अपनी विदाई, राडुकानू-ओसाका भी आगे बढ़ीं