Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tennis: नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों को लगा झटका, ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में मिली हार, ओसाका को मिली दमदार जीत

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 05:26 AM (IST)

    टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में सभी को हैरान कर दिया। ये हैरान उन्होंने कोई मैच जीतकर नहीं बल्कि वह एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गए। इस हार के बाद उनकी ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी को झटका लगा है। जोकोविच से इस प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। उनकी इस हार ने सभी को हैरान कर दिया।

    Hero Image
    नोवाक जोकोविच को ब्रिस्बेन इटरनेशनल में मिली हार

     ब्रिसबेन, एपी : नोवाक जोकोविच को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां राइली ओपेल्का के विरुद्ध सीधे सेटों में 6-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के ओपेल्का ने 16 ऐस लगाकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, इसी के साथ 100वें एटीपी खिताब जीतने के लिए अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 वर्ष के जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 12 जनवरी से होगी और जोकोविच इसके 10 बार के चैंपियन रहे हैं। ओपेल्का ने फरवरी 2022 में सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग 17 हासिल की है। कूल्हे की सर्जरी के कारण खेल से दूर रहने के कारण उनकी मौजूदा रैंकिंग 293 है। ओपेल्का के सामने सेमीफाइनल में जी. एमपेत्शी पेरीकार्ड की चुनौती होगी।

    पेरीकार्ड ने याकूब मेनसिक को 7-5, 7-6 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में जिरी लेहेका का मुकाबला ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा। लेहेका ने निकोलस जैरी को 6-4, 6-4 से हराया और जार्डन थांपसन के रिटायर होने पर दिमित्रोव ने अंतिम चार में जगह पक्की की। खेल रोके जाते समय दिमित्रोव 6-1, 2-1 से आगे थे।

    यह भी पढ़ें- US Open: नोवाक जोकोविच का सबसे ज्‍यादा ग्रैंड स्‍लैम जीतने के सपने को लगा करारा झटका, यूएस ओपन में हुए उलटफेर का शिकार

    ओसाका 2022 के बाद पहली बार डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल में

    पूर्व विश्व नंबर एक नाओमी ओसाका शुक्रवार को एएसबी क्लासिक में हैली बैपटिस्ट पर 6-7(2), 6-1, 6-2 से क्वार्टरफाइनल जीत के बाद लगभग तीन साल में अपने पहले डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल में पहुंच गई। ओसाका ने मैच के दौरान दो बार वर्षों के व्यवधानों को झेला और 2 घंटे और 2 मिनट के खेल के बाद उभरती अमेरिकी बैपटिस्ट को बाहर कर दिया। जापानी खिलाड़ी ने 12 महीने पहले मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद अपने पहले टूर-लेवल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पिछली बार जब वह डब्ल्यूटीए इवेंट में अंतिम चार या उससे बेहतर स्थान पर पहुंची थी, तो वह 2022 मियामी में उपविजेता रही थी, जहां वह इगा स्वीयाटेक से हार गई थी।

    खुद पर विश्वास बनाए रखने की कोशिश

    उसने पिछले साल दो क्वार्टर फाइनल (दोहा और 'एस -हेरटोगेनबाश) में जगह बनाई थी। ओसाका ने जीत के बाद कोर्ट पर कहा, ''मुझे लगता है कि मेरा मुख्य ध्यान सिर्फ खुद पर बहुत अधिक विश्वास और आत्मविश्वास रखने पर था। मुझे लगता है कि मैंने पिछले साल भर बहुत मेहनत की, और भले ही नतीजों ने इसे नहीं दिखाया, मुझे लगता है कि मैं बस कोशिश करना जारी रखूंगी, मुझे लगता है, जितना हो सके उतना प्रयास करूंगी और देखूंगी कि यह मुझे कहां ले जाता है।'' ओसाका ने 2023 में बेटी शाई को जन्म देने के बाद पहली बार फाइनल चार में जगह बनाने के लिए अपना स्थान पक्का किया।

    यह भी पढ़ें- Novak Djokovic पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुए इमोशनल, बेटी-वाइफ को गले लगाकर रोए- VIDEO