Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविक ने रोजर फेडरर को पछाड़ा, सेमीफाइनल में देनी होगी अग्निपरीक्षा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:02 PM (IST)

    नोवाक जोकोविक ने फ्लावियो कोबोली को चार सेट तक चले मुकाबले में मात देकर 14वीं बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सर्बियाई खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और मुकाबला जीतकर रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा। जोकोविक की अब विंबलडन सेमीफाइनल में भिड़ंत जानिक सिनर से होगी जो सर्बियाई खिलाड़ी के लिए अग्निपरीक्षा की तरह होगी।

    Hero Image
    नोवाक जोकोविक ने फ्लावियो कोबोली को मात दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जोकोविक ने इटली के फ्लावियो कोबोली को मात देकर अंतिम-4 में एंट्री की।

    38 साल के सर्बियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और 25वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीतने की उम्‍मीदों को जीवित रखा। जोकोविक ने 6-7 (6/8), 6-2, 7-5 और 6-4 के अंतर से मैच अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात बार के विंबलडन चैंपियन ने 23 साल के कोबोली के खिलाफ अपने अनुभव का अच्‍छा प्रदर्शन किया। पहले गेम में शिकस्‍त झेलने के बावजूद जोकोविक ने हिम्‍मत नहीं हारी और कोर्ट पर अपनी शैली का प्रदर्शन करते हुए युवा खिलाड़ी को मात दी।

    यह भी पढ़ें: Wimbledon 2025: जोकोविच का मुकाबला देखने विंबलडन पहुंचे विराट और अनुष्का, फेडरर भी रहे मौजूद

    जोकोविक ने क्‍या कहा

    यह मेरे लिए गर्व की बात है कि 38 साल की उम्र में विंबलडन के आखिरी चरण में खेल रहा हूं। मेरी उम्र के लिए चीयर करने का आपका धन्‍यवाद। मैं वाकई इसकी सराहना करता हूं। यह खूबसूरत है। मुझे काफी युवा महसूस हो रहा है।

    चोट की बात को किया खारिज

    मैच में एक समय डरावना पल देखने को मिला जब जीत के लिए सर्विस करते समय जोकोविक फिसल गए थे। हालांकि, जोकोविक ने चोट की संभावना को खारिज कर दिया।

    मैं फिसल गया था, लेकिन जब आप घास पर खेलते हैं तो ऐसा हो जाता है। मैं अपने फिजियो के पास जाऊंगा और उम्‍मीद करता हूं कि दो दिन के भीतर ठीक हो जाऊंगा।

    जीत के साथ स्‍थापित किए कीर्तिमान

    यह जीत नोवाक जोकोविक के लिए कई मायनों में खास रही। उन्‍होंने कई कीर्तिमान स्‍थापित किए। जोकोविक विंबलडन इतिहास में सबसे ज्‍यादा बार सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले खिलाड़ी बने। यह 14वां मौका है, जब जोकोविक ने विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    उन्‍होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 13 बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा जोकोविक ने अपने ग्रैंड स्‍लैम करियर में 52वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया और खुद के ही रिकॉर्ड को बेहतर बनाया। जोकोविक सेमीफाइनल में वर्ल्‍ड नंबर-1 जानिक सिनर से भिड़ेंगे।

    यह भी पढ़ें: Wimbledon 2025: इगा स्वियातेक पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में, फोगनिनी ने लिया संन्यास