Cincinnati Open 2025: बारिश से बाधित मुकाबलों में जीते सबालेंका और सिनर, स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में पहुंची
विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका और शीर्ष वरीयता प्राप्त जानिक सिनर ने बारिश से बाधित मुकाबलों में जीत दर्ज कर सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सबालेंका ने जेसिका बौजास मानेइरो को हराया। वहीं सिनर ने एड्रियन मानारिनो को हराकर फाइल में जगह बनाई। इगा स्वियातेक ने रोमानिया की सोराना किर्स्टिया को 6-4 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सिनसिनाटी, रायटर। विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका और शीर्ष वरीयता प्राप्त जानिक सिनर ने बारिश से बाधित मुकाबलों में जीत दर्ज कर सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। महिला वर्ग में गत चैंपियन बेलारूस की सबालेंका ने स्पेन की जेसिका बौजास मानेइरो को 6-1, 7-5 से मात देकर इस सत्र की अपनी 50वीं जीत हासिल की।
तीसरे दौर में एमा राडुकानू के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद सबालेंका के लिए यह मुकाबला अपेक्षाकृत आसान रहा। अब उनका सामना 2022 की विंबलडन चैंपियन एलिना रिबाकिना से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मेडिसन कीज को 6-7(3), 6-4, 6-2 से हराया। पोलैंड की इगा स्वियातेक ने रोमानिया की सोराना किर्स्टिया को 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
तीसरी वरीय स्वियातेक का यह किर्स्टिया पर लगातार पांचवीं जीत रही। पोलैंड की ही माग्दा लिनेट ने अमेरिका की चौथी वरीय जेसिका पेगुला को 7-6(5), 3-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा। यह मुकाबला वर्षा के कारण दो दिन में पूरा हो सका।
सिनर और अलकराज का दमदार प्रदर्शन
मेंस सिंगल्स में इटली के सिनर ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 6-4, 7-6(4) से हराया। लगभग तीन घंटे की बारिश के कारण रुकावट के बाद खेले गए इस मैच में सिनर ने टाईब्रेक में लगातार दो ऐस मारकर जीत सुनिश्चित की। यह उनकी हार्डकोर्ट पर लगातार 24वीं जीत है। अगले दौर में उनका सामना कनाडा के फेलिक्स आगर अलियासिम से होगा।
स्पेन के दूसरे वरीय कार्लोस अलकराज ने इटली के लुका नार्डी को 6-1, 6-4 से हराकर सिनसिनाटी में लगातार तीसरे वर्ष क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना रूस के आंद्रे रुबलेव से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसाना को 6-2, 6-3 से हराया।
फ्रिट्ज उलटफेर का शिकार
फ्रांस के क्वालिफायर टेरेंस एटमाने ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए अमेरिका के चौथे वरीय टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 7-5, 6-3 से मात दी और पहली बार मास्टर्स 1000 क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। उनका मुकाबला अब डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा, जिन्हें अमेरिकी 10वीं वरीय फ्रांसेस टियाफो की पीठ दर्द के चलते रिटायरमेंट के कारण जीत मिली।
कनाडियन ओपन चैंपियन बेन शेल्टन ने स्पेन के राबर्टो बाउटिस्टा अगुट को 7-6(3), 6-3 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। जर्मनी के तीसरे वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के ब्रैंडन नाकाशिमा को 6-4, 6-4 से हराया, जबकि रूस के कैरेन खाचानोव चोट के कारण मुकाबला छोड़ने को मजबूर हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।