सिनर की हार्ड कोर्ट पर लगातार 26वीं जीत, फाइनल में अलकराज से होगी भिड़ंत
पांच बार के ग्रैंड स्लैम कार्लोस अलकराज ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद अब सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में विश्व नंबर एक जानिक सिनर से भिड़ेंगे। इस तरह अब फाइनल में सिनर से उनकी टक्कर तय हो गई है। सोमवार को होने वाला यह सिनसिनाटी फाइनल दोनों के बीच लगातार चौथा टूर्नामेंट फाइनल होगा।
सिनसिनाटी, एएनआई। पांच बार के ग्रैंड स्लैम कार्लोस अलकराज ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद अब सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में विश्व नंबर एक जानिक सिनर से भिड़ेंगे। विंबलडन चैंपियन जानिक सिनर ने फाइनल में जगह बनाने के लिए फ्रांस के टेरेंस एटमेन को सीधे सेटों में 7-6 (7-4), 6-2 से हराया।
पहला सेट कड़ा रहा, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बचाए रखी और अंतत: टाईब्रेकर में सिनर ने 7-4 से जीत दर्ज की। यह सिनर की हार्ड-कोर्ट पर लगातार 26वीं जीत है। दूसरी ओर, दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज ने चोटिल एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-3 से हराकर लगातार सातवें टूर-लेवल फाइनल में प्रवेश किया।
दोनों के बीच चौथा फाइनल
इस तरह अब फाइनल में सिनर से उनकी टक्कर तय हो गई है। सोमवार को होने वाला यह सिनसिनाटी फाइनल दोनों के बीच लगातार चौथा टूर्नामेंट फाइनल होगा। पिछले मुकाबले में विंबलडन पर सिनर ने अलकराज को हराया था। सिनर ने कहा कि यह बहुत ही कठिन चुनौती थी।
जब भी आप कुछ बिल्कुल नया खेलते हैं तो मुश्किल होता है, लेकिन इस स्तर पर इस खिलाड़ी के विरुद्ध खेलना और भी कठिन है। दबाव ज्यादा होता है और आप जानते हैं कि वे यहां तक पहुंचने के हकदार हैं। उन्होंने अपने सफर में अविश्वसनीय खिलाडि़यों को हराया है।
अलकराज जता चुके हैं शंका
वहीं, अलकराज ने कहा कि कभी आसान नहीं होता जब आप ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रहे हों जो 100 प्रतिशत फिट न हो। और भी मुश्किल तब हो जाती है जब वह साशा (ज्वेरेव) जैसा खिलाड़ी हो। इससे पहले अलकराज ने एक उतार-चढ़ाव भरे क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रुबलेव को 6-3, 4-6, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिनर ने भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फेलिक्स ओगर अलियासिम को शानदार अंदाज में 6-0, 6-2 से हराया। इस जीत ने उनके लगातार ग्रास कोर्ट विजय अभियान को आगे बढ़ाया और उनके परिपक्व खेल और विकास की झलक दिखाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।