Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open विजेता को मिलेंगे 44 करोड़ रुपये, प्राइज मनी में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

    यूएस ओपन 2025 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जिसमें प्रतियोगिताओं की कुल इनामी राशि लगभग 85 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। महिला और पुरुष सिंगल्स विजेताओं को 5 मिलियन डॉलर मिलेंगे। खिलाड़ियों के लिए भुगतान में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19-20 अगस्त को मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता से होगी जिसकी शीर्ष इनामी राशि एक मिलियन डॉलर होगी।

    By Digital Desk Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:26 PM (IST)
    Hero Image
    US Open विजेता को मिलेंगे 44 करोड़ रुपये

    न्यूयार्क, डिजिटल डेस्क। विंबलडन का रोमांच खत्म हो चुका है और अब साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2025 का रोमांचक 24 अगस्त से शुरू होने वाला है।

    इस मुकाबले से पहले यूएस ओपन में सभी प्रतियोगिताओं की कुल इनामी राशि लगभग 85 मिलियन डॉलर (7,45 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष सिंगल्स विजेताओं को रिकार्ड 5 मिलियन डालर (लगभग 44 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

    US Open विजेता को मिलेंगे 44 करोड़ रुपये 

    कुल खिलाड़ियों के लिए भुगतान में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिससे यह टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि बन गई है। यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने बुधवार को इस साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट की शुरुआत 19-20 अगस्त को एक नई मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता से होगी, जिसकी शीर्ष इनामी राशि एक मिलियन डालर (लगभग 8.77 करोड़ रुपये) होगी। इस बार ¨सगल्स मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे।

    पहली बार ऐसा होगा और इनकी अवधि 14 से बढ़ाकर 15 दिन की गई है। फ्ल¨शग मीडोज में इन बढ़ोतरी का कारण यह है कि हाल के महीनों में टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी चारों ग्रैंड स्लैम आयोजकों (यूएस ओपन, विंबलडन, फ्रेंच ओपन, आस्ट्रेलियन ओपन) से राजस्व में अधिक हिस्सेदारी और निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: US Open के डबल्स चैंपियन मैक्‍स पर्सेल अनजाने में कर बैठे बड़ी गलती, अस्‍थाई तौर पर हुए निलंबित

    नोवाक जोकोविक, कोको गफ, 2024 के विजेता एरिना सबालेंका और जानिक सिनर समेत 20 खिलाडि़यों ने मार्च में ग्रैंड स्लैम आयोजकों को एक पत्र भेजा था, जिसमें अधिक पुरस्कार राशि और खिलाडि़यों की बात सुने जाने की मांग की गई थी।

    इस प्रकार होंगे पुरस्कार राशि

    • विजेता: 44 करोड़ रुपये
    • उप विजेता: 22 करोड़ रुपये
    • सेमीफाइनलिस्ट: 11 करोड़ रुपये

    चारो ग्रैंडस्लैम में इनामी राशि

    • ऑस्ट्रेलियन ओपन : 17.5 करोड़ रुपये
    • फ्रेंच ओपन : 21.5 करोड़ रुपय
    • विंबलडन : 35 करोड़ रुपये
    • यूएस ओपन : 44 करोड़ रुपये