Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल्स के बाद सिंगल्स में भी हारीं वीनस, 2019 के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज करने विफल रहीं अमेरिकी टेनिस स्टार

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:31 PM (IST)

    अमेरिका की टेनिस स्टार वीनस विलियम्स शुक्रवार को डीसी ओपन के दूसरे दौर में हार के साथ बाहर हो गईं। वह 2019 के बाद लगातार दूसरा मैच जीतने विफल रहीं। वीनस को दूसरे दौर के मैच में विश्व की 24वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पौलेंड की मैग्डेलेना फ्रेच ने 6-2 6-2 से पराजित किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में राडुकानू ने ओसाका को पराजित किया।

    Hero Image
    वीनस विलियम्स को डीसी ओपन में मिली शिकस्त। फोटो- सोशल मीडिया

     वॉशिंगटन, एपी। एक साल बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली अमेरिका की टेनिस स्टार वीनस विलियम्स शुक्रवार को डीसी ओपन के दूसरे दौर में हार के साथ बाहर हो गईं। वह 2019 के बाद लगातार दूसरा मैच जीतने विफल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीनस को दूसरे दौर के मैच में विश्व की 24वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पौलेंड की मैग्डेलेना फ्रेच ने 6-2, 6-2 से पराजित किया। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस ने मैच के बाद कहा कि मैंने यहां खेलने का पूरा आनंद उठाया। निश्चित रूप से परिणाम मेरे अनुकूल नहीं रहा लेकिन, मुझे यहां काफी कुछ सीखने को मिला। खेल और जीवन की खास बात यह है कि आप कभी सीखना बंद नहीं करते।

    वीनस ने अगस्त 2019 में सिनसिनाटी ओपन में कम से कम दो मैच जीते थे। तब उन्होंने तब क्वार्टर फाइनल में मैडिसन कीज से हारने से पहले लगातार तीन जीत हासिल की थीं।

    राडुकानू ने ओसाका को किया पराजित

    अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला 2021 की अमेरिकी ओपन की उपविजेता कनाडा की लेयला फर्नांडीज से 6-3, 1-6, 7-5 से हार गईं। वहीं ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जापान की नाओमी ओसाका को 6-4, 6-2 से हराया। यहां राडुकानू करियर में पहली बार ओसाका के विरुद्ध खेल रही थीं। 46वें स्थान पर काबिज राडुकानू का क्वार्टर फाइनल में मारिया सक्कारी से सामना होगा।