Wimbeldon 2025: कुदेरमेतोवा-मर्टेंज बनीं विमंस डबल्स चैंपियन, इवान इवानोव ने जीता जूनियर खिताब
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का अत अब करीब है। शनिवार को महिला सिंगल्स में नई विजेता मिली तो रविवार को महिला डबल्स में भी विजेता का एलान हो गया। रोनिका कुदेरमेतोवा और बेल्जियम की एलिस मर्टेंज की जोड़ी ने अपना दम दिखाते हुए ये खिताब अपने नाम किया।

लंदन, एपी : वेरोनिका कुदेरमेतोवा और बेल्जियम की एलिस मर्टेंज की जोड़ी ने रविवार को विंबलडन के महिला डबल्स के फाइनल में चीनी ताइपे की सीह सु-वेई और लातविया की जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में विपक्षी जोड़ी को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया।
कुदेरमेतोवा और मर्टेंज 2021 के विंबलडन महिला डबल्स फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, लेकिन इस साल वह पहली बार साथ खेल रही थीं। मैच के तीसरे सेट में कुदेरमेतोवा और मर्टेंज 4-2 से पीछे थीं, लेकिन आखिरी चार गेम जीतकर शानदार वापसी की। यह मर्टेंज का पांचवा और कुदेरमेतोवा का पहला ग्रैंडस्लैम डबल्स खिताब है।
मर्टेंज का दूसरा शिकार
वहीं मर्टेंज का विंबलडन में यह दूसरा खिताब है। 2021 में उन्होंने सीह के साथ मिलकर फाइनल जीता था, जहां उन्होंने कुदेरमेतोवा और एलेना वेस्नीना की जोड़ी को हराया था। जीत के बाद कुदेर्मेतोवा ने कहा कि जब मैं फाइनल हार गई थीं तो काफी दुख महसूस हुआ था, पर आज मैंने खुद से कहा था कि मैं सचमुच इसे चाहती हूं। वहीं अपनी जोड़ीदार के साथ इस मैच में हारीं ओस्टापेंको ने 2017 का फ्रेंच ओपन एकल खिताब और गत वर्ष ल्यूडमिला किचेनोक के साथ यूएस ओपन का डबल्स खिताब जीता था।
इवानोव ने जीता जूनियर खिताब
विंबलडन के जूनियर फाइनल में रविवार को बुल्गारिया के इवान इवानोव ने अमेरिका के रोनित कार्की को 6-2, 6-3 से हराकर पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। 16 वर्षीय इवानोव, 2008 में ग्रिगोर दिमित्रोव के बाद इस खिताब को जीतने वाले दूसरे बुल्गारियाई खिलाड़ी बन गए हैं। कार्की के विरुद्ध इवानोव को एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने 22 विनर लगाए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने केवल छह विनर लगाए। कार्की 2014 में अमेरिका के नोआ रुबिन के बाद इस खिताब जीतने से चूक गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।