Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon Final 2025: Amanda Anisimova ने सभी को किया गलत साबित, डिप्रेशन से वापसी कर पहली बार फाइनल का कटाया टिकट

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    Amanda Anisimova अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए पहली बार विंबलडन फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका को 6-4 4-6 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया। 23 साल की अनीसिमोवा अब फाइनल में 5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी।

    Hero Image
    Amanda Anisimova ने Wimbledon 2025 में बनाई जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Amanda Anisimova: अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए पहली बार विंबलडन फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amanda Anisimova ने Wimbledon 2025 में बनाई जगह

    23 साल की अनीसिमोवा अब फाइनल में 5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी। यह जीत उनके लिए बेहद खास रही, क्योंकि दो साल पहले उन्हें मेंटल हेल्थ के कारण खेल से ब्रेक लेना पड़ा था और तब कई लोगों ने कहा था कि वो शायद कभी टॉप लेवल पर वापसी नहीं कर पाएंगी।

    डिप्रेशन से जूझने के बाद की दमदार वापसी

    2019 में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अनीसिमोवा को 'टीन टेनिस स्टार' माना जाने लगा। लेकिन अचानक मिली शोहरत और दबाव ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया। 2023 में उन्होंने टेनिस से ब्रेक लिया और उस वक्त लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि इतना लंबा ब्रेक उनके करियर को खत्म कर देगा।

    ब्रेक के बाद जब उन्होंने वापसी की, तो उनकी रैंकिंग WTA टॉप 400 से भी नीचे चली गई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस साल फरवरी में उन्होंने कतर ओपन जीता और जून में क्वीन क्लब फाइनल तक पहुंचीं। अब विंबलडन फाइनल में पहुंचकर उन्होंने दिखा दिया है कि अगर आप हिम्मत न हारे तो एक दिन सफलता खुद आपके कदम चूमती हैं।

    मैच के बाद अनीसिमोवा ने कहा,

    "जब मैंने ब्रेक लिया था, तब कई लोगों ने कहा कि मैं दोबारा टॉप पर नहीं लौट पाऊंगी। लेकिन आज मैं विंबलडन के फाइनल में हूं। यह मेरे लिए बहुत खास है। मैंने साबित कर दिया कि अगर आप खुद को प्राथमिकता दें, तो फिर से ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है।"

    अब इगा स्वियातेक से भिड़ंत

    दिलचस्प बात यह है कि अनीसिमोवा और स्वियातेक जूनियर लेवल पर आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां स्वियातेक ने जीत दर्ज की थी। अब दोनों खिलाड़ी पहली बार प्रोफेशनल सर्किट में आमने-सामने होंगी।अनीसिमोवा ने ये भी कहा,

    "इगा एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी मेहनत और उपलब्धियां हमेशा से मुझे प्रेरित करती रही हैं"।