Trending

    DTU छात्रों ने बनाया मेडिकल रोवर अमेरिका में सम्मानित, आपदा में मिनटों में देगा घायलों की हेल्थ रिपोर्ट

    दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऐसा रोबोटिक रोवर तैयार किया है जो घायल या बेसुध व्‍यक्ति कितना गंभीर स्थिति में है, उसे कितनी चोट लगी है, घायल की श्वसन दर, रक्त प्रवाह आदि जानकारी जुटा लेगा। रोवर घायलों में से यह भी चिन्हित करेगा कि किस घायल की हालत अति गंभीर है और किसकी गंभीर व सामान्य।

    By Neeraj Tiwari Wed, 15 Oct 2025 08:54 PM (IST)