UP के इस शहर में बांग्लादेशी मतदाताओं की जांच शुरू, विधायक ने रक्षा मंत्री से की थी शिकायत
आगरा के छावनी परिषद में बंगला नंबर 45 और 46 के बांग्लादेशी मतदाताओं की जांच शुरू हो गई है। विधायक की शिकायत पर रक्षा मंत्री को सूचित किया गया जिसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी मतदाताओं की जानकारी जुटाकर रिपोर्ट देगी। विधायक ने आरोप लगाया है कि इन मतदाताओं के पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। छावनी परिषद के वार्ड नंबर दो के बंगला नंबर 45 और 46 के बांग्लादेशी मतदाताओं की जांच शुरू हो गई है। 12 मार्च को इसकी शिकायत विधायक डा. जीएस धर्मेश और पूर्व विधायक केशो मेहरा ने रक्षा मंत्री से की थी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान के आदेश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी के अध्यक्ष अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) संतोष कुमार शुक्ला हैं। कमेटी मतदाताओं से संबंधित पूरी जानकारी कर रिपोर्ट देगी।
बंगला नंबर 45 और 46 में 200 से अधिक मतदाता हैं। विधायक डा. जीएस धर्मेश ने छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में यह मुद्दा उठाया था। शिकायत के बाद भी छावनी परिषद के अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
यहां तक शिकायत को पूरी तरह से दबा दिया। इससे मतदाताओं के हौसले और भी बढ़ गए। विधायक का कहना है कि सभी बांग्लादेशी मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें- तीन बच्चों के बाप को सहकर्मी से हुआ प्यार, लेकर हुआ फरार; अचानक पहुंचा घर और...
इनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के अलावा बिजली और पानी का भी कनेक्शन है। कुछ साल पूर्व सदर पुलिस थाना के पास बम विस्फोट हुआ था। इसमें संबंधित लोगों कीभूमिका संदिग्ध मिली थी।
विधायक की शिकायत पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। एसीएम प्रथम के अलावा तहसील सदर देवेंद्र सिंह, चकबंदी अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक छावनी परिषद कुलविंद सिंह, सहायक अध्यापक अविनाश पाठक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।