Agra Commissionerate: धार्मिक स्थलाें पर लगे लाउडस्पीकर पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 187 स्थानों से हटवाए
Agra City Latest News In Hindi आगरा कमिश्नरेट में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 लाउडस्पीकर हटवाए गए। विशेष अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर रविवार और सोमवार को पुलिस ने चलाया अभियान। पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 405 लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को किया चेक। 94 लाउड स्पीकर मानक के विपरीत पाए गए 79 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मानक के अनुरूप कराया।

जागरण संवाददाता, आगरा: आगरा कमिश्नरेट मे सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्राें के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने आगरा कमिश्नरेट में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं लाउडस्पीकरों को हटवाया। पुलिस द्वारा यह अभियान विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
कमिश्नरेट में पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार और सोमवार को चलाए अभियान के तहत पुलिस ने धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे 405 लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को किया गया चेक।
इसमें 94 लाउड स्पीकर मानक के विपरीत पाए गए। 70 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को पुलिस ने मानकों के अनुरूप कराया। पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 178 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं।
ये रही कार्रवाई
नगर जोन: सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लगे 288 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया।इनमें 57 लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाए गए। 57 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर मानक के अनुरुप कराई गई। एवं 147 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों से हटवाया गया।
पूर्वी जोन: सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लगे 12 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया। इनमें तीन ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुरुप कराई गई। नौ लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया।
पश्चिमी जोन: सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लगे 105 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया।इनमें 37 लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाए गए। इनमें 19 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर मानक के अनुरुप कराई गई। जबकि 31 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।