Agra News: बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा से छीना मोबाइल, पुलिस की तत्काल कार्रवाई से गिरफ्तार हुए आरोपित
छात्रा लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी तभी यह घटना हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से छात्रा का मोबाइल और चार अन्य छीने हुए मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में दृष्टि लाइब्रेरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल फोन छीन लिया। छात्रा लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जा रही थी तभी अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
थाने में दी छात्रा ने तहरीर
छात्रा ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी में छात्रा का मोबाइल और चार अन्य छीने हुए मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पर पहले से गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।