Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क‍िन्नरों ने द‍िखाया बड़ा दिल, पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के ल‍िए जुटाए 30 लाख रुपये

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    आगरा में फतेहाबाद रोड पर अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन हुआ। किन्नर समाज ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 30 लाख रुपये से अधिक की राशि दान की। सम्मेलन में गणेश पूजन के बाद मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। हरियाणा से आई गुरुमाता साधना ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी धन भेजा जाएगा।

    Hero Image
    अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में बैठक में बात रखती किन्नर। सौ- इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित हैवेल्स गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। किन्नर समाज के इस धार्मिक व सामाजिक आयोजन में अब मानवता की मिसाल भी देखने को मिली। इसमें देशभर से आए किन्नरों ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर 30 लाख रुपये से अधिक की राशि चंदे के रूप में एकत्र की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन में आए कुछ किन्नरों ने इसमें 50 हजार, तो कुछ ने एक लाख रुपये तक की योगदान राशि भेंट की है। आयोजन में गणेश पूजन के बाद बाढ़ की चपेट में आए और इसमें हताहत हुए दिवंगतों की आत्मशांति के लिए विशेष प्रार्थनाएं भी की गईं और किसानों और बाढ़ पीड़ितों की बेहतरी की दुआएं मांगी गईं।

    हरियाणा से आईं गुरुमाता साधना का कहना था कि आगरा में हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर का किन्नर समाज एकत्र है। पंजाब बाढ़ पीढ़ितों के लिए चंदे का विचार आया, तो 30 लाख रुपये थोड़ी ही देर में एकत्र हो गए। यदि आवश्यकता हुई, तो और भी धनराशि एकत्र करके भेजी जाएगी। हम कोई अहसान नहीं कर रहे। हमने समाज से जो रुपया लिया है, वह जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। यह राशि सीधे जरूरतमंद पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।

    आयोजन समिति में शामिल रेखा गुरु ने बताया यह आयोजन सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से संदेश दे रहा है किन्नर समाज भी संवेदनशील हैं। यह राशि किसी संस्था, पार्टी, संगठन या नेता के माध्यम से नहीं, किन्नर समाज सीधे पहुंचाएंगे।

    यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के मकान में चल रहा था नकली दवा का कारोबार, व्यापारी ने चार महीने में बेच दीं करोड़ों की दवाएं