Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के कमरे में मौजूद थी युवती, युवक के पहुंचते ही खुफ‍िया कैमरे से बना ल‍िया अश्लील वीड‍ियो और फ‍िर...

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    आगरा में एक युवक को होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ वीडियो बनाया गया। फिर उसे 10 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल किया गया। पीड़ित ने दीवानी परिसर में एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के मोबाइल में कई अन्य वीडियो भी मिले हैं जिससे ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

    Hero Image
    होटल में युवती के साथ बनाया अश्लील वीडियो।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। होटल में युवती के साथ युवक का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया। शादी का झांसा देकर युवक को होटल में बुलाया गया। कमरे में लगे गोपनीय कैमरे से गुपचुप तरीके से युवती के साथ युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया। बुधवार को दीवानी परिसर में पीड़ित ने वकीलों के सहयोग से एक आरोपित को दबोच कर न्यू आगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित के साथ उसके रिश्तेदार दीवानी चौकी पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकमेल गिरोह का शिकार हुए जगदीशपुरा में रहने वाले सचिन सिंह ने न्यू आगरा थाने में दी तहरीर में कहा है कि हाल ही में इंटरनेट मीडिया के जरिए विराट बोहरे नाम के एक युवक से उसकी जानकारी हुई। युवक की ओर से भेजे गए मैसेज में उसने बताया कि वह शादीशुदा नहीं है। आरोप है कि सात सितंबर को टी जैन होटल में उसे बुलाया गया। कहा गया है कि उनकी जाति की युवती से देख कर शादी कर सकता है।

    आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने जो पानी पीने के लिए दिया उसमें नशीला पदार्थ मिला था। नशे की हालत में कमरे में मौजूद युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद होटल मालिक व कर्मचारी कमरे में आ गए और ब्लैकमेल करने लगे।

    पीड़ित के अनुसार कमरे में मौजूद विराट बोहरे ने दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और बदनामी से बचने के लिए उससे भी पांच लाख रुपये देने को कहा। किसी तरह युवक वहां से भाग आया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये मांगे गए। आरोपितों की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब देने बुधवार को सचिन सिंह दीवानी आए। आरोप है कि यहां शकील और खुद को भाजपा नेता बताने वाला मनीष सहानी मिल गया। दस लाख रुपये मांगते हुए उसे धमकाने लगा। वकीलों के सहयोग से शकील को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

    इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि विराट, पिंकी, आगरा के मनीष, हरियाणा जींद के शकील व जैन होटल के मालिक व एक कर्मचारी के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज किया गया है।

    शकील के मोबाइल में मिले कई अन्य वीडियो

    न्यू आगरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए शकील के मोबाइल फोन में कई अन्य युवकों के वीडियो भी मिले हैं। इससे साफ हो गया है कि गैंग युवाओं को अपने चंगुल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस की जांच में होटल मालिक और कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आई है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के मकान में चल रहा था नकली दवा का कारोबार, व्यापारी ने चार महीने में बेच दीं करोड़ों की दवाएं