Agra News: डीएम आवास के सामने ट्रक की चपेट में आए दंपती, महिला की मौत
आगरा में एमजी रोड पर डीएम आवास के सामने एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई। गलत दिशा से आ रहे वाहन के कारण दंपति की बाइक फिसल गई जिससे पत्नी ट्रक के नीचे आ गईं। अधिवक्ता पति घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, आगरा। एमजी रोड पर डीएम आवास के सामने गुरुवार सुबह बाइक सवार महिला को ट्रक ने रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं पति सड़क पर गिरने से घायल हो गए। हादसा गलत दिशा में सामने से अचानक बाइक सवार के आने के कारण हुआ। दंपती बाइक असंतुलित होने से सड़क पर गिर पड़े। इससे महिला पीछे से आ रहे ट्रक तेज रफ्तार ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं। ट्रक को छोड़कर चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। हादसे के बाद एमजी रोड पर एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
हरीपर्वत के काले का ताल आरबीएस कालेज के पास रहने वाले अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना गुरुवार सुबह 60 वर्षीय पत्नी मीनू सक्सेना को दांत में दर्द होने पर दवा दिलाने के लिए बाइक से जिला अस्पताल जा रहे थे। बेटी कीर्ति सक्सेना के अनुसार सुबह करीब नौ बजे डीएम आवास के सामने गलत दिशा में बाइक सवार गुजरा।
इससे प्रदीप सक्सेना बाइक से संतुलन खो बैठे और दंपती सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया, इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सड़क पर गिरने से प्रदीप सक्सेना भी घायल हो गए। हादसे के बाद एमजी रोड पर जाम लग गया। वहीं चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर भाग निकला।
रकाबगंज थाना पुलिस ने स्वजन को सूचना देने के साथ ही घायल अधिवक्ता को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। करीब एक घंटे बाद एमजी रोड पर यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में महिला की मृत्यु हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मेट्रो निर्माण से संकरी है सड़क, किनारे भरा था पानी
डीएम आवास के सामने मेट्रो का निर्माण चल रहा है। बैरिकेडिंग के कारण सड़क सकरी हो गई है। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर सिर्फ एक भारी वाहन निकलने भर की जगह है। वहीं सड़क किनारे भारी भरा हुआ था। चर्चा यह भी है कि सामने से आ रहे बाइक सवार और सड़क किनारे भरे पानी से बचने के चक्कर में बाइक फिसल गई।
गड्ढे के कारण हादसे की चर्चा, मेट्रो ने दी सफाई
डीएम आवास के आसपास मेट्रो के काम के चलते गड्ढे हैं। यहां हादसे में महिला की मृत्यु होने के बाद गड्ढे के कारण हादसे की चर्चाएं इंटरनेट मीडिया पर होने लगीं। इसके बाद मेट्रो के अधिकारियों ने सफाई देकर बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां कोई गड्ढा नहीं है। इसलिए हादसे का कारण गड्ढा नहीं है।
महिला की मृत्यु से घर में छाया मातम
सड़क हादसे में मीनू सक्सेना की मृत्यु से घर में मातम छा गया। बेटी का रो-रो कर बुरा हाल था। किसी तरह रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। स्वजन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नगला ट्यूबवेल उनकी बड़ी बेटी कीर्ति सक्सेना शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। वहीं छोटी बेटी अंकिता सक्सेना जर्मनी में वैज्ञानिक हैं। बेटा स्वास्तिक सक्सेना भी मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करते हैं। मां की मृत्यु की सूचना कीर्ति सक्सेना ने बहन और भाई को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।