Agra Weather: बारिश ने दिलाई उमस से राहत, सुबह से सुहाना हुआ मौसम, इस माह के अंत तक मानसून की वापसी
दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार सुबह एक बार फिर से आगरा में मेहरबान है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों तक बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं इस महीने के अंत में मानसून की वापसी के आसार हैं। पिछले दो दिन उमसभरी गर्मी के होने के कारण शहरवासी परेशान थे।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में दक्षिण पश्चिम मानसून एक बार फिर से मेहरबान हो गया है। शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है । मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों तक बूंदाबांदी के आसार हैं। बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है । इस माह के अंत तक मानसून की वापसी होगी।
अगस्त में 200 एमएम से अधिक बरसात हुई
इस साल मानसून 5 से 7 दिनों की देरी से जुलाई के पहले सप्ताह में आया था। मौसम विभाग की बहाने तो आगरा में मानसून 25 से 27 जून तक सक्रिय हो जाता है। जुलाई में जिस तरीके से बरसात होनी चाहिए वह नहीं हुई जबकि अगस्त में 200 एमएम से अधिक बरसात हुई। सितंबर के पहले सप्ताह में भी ठीक-ठाक बरसात हुई है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: तेजी से बदलेगा मौसम, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें कैसे रहेंगे आने वाले दो दिन
पिछले सप्ताह तीन से चार दिनों तक रुक-रुक कर बरसात होती रही जबकि इस सप्ताह भी कुछ इसी तरीके की बरसात हो रही है। शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विज्ञानी डॉ दानिश ने बताया कि आगामी तीन से चार दिनों तक बरसात के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।