Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में जमीन बेचने के नाम पर चार्टर्ड अकाउंटेंट को लगा ऐसा चूना, एक झटके में 47.5 लाख रुपये की हो गई ठगी

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 10:29 AM (IST)

    आगरा में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को जमीन बेचने के नाम पर 47.5 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने नोएडा में जमीन दिखाने के बाद किश्तों में पैसे लिए। बाद में पता चला कि जमीन उनकी है ही नहीं। पीड़ित ने चेक का भुगतान रुकवाकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। नोएडा में जमीन बेचने के बहाने शातिरों ने संजय प्लेस क्षेत्र में कार्यरत चार्टड अकाउंटेंट से 47.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। जमीन आरोपितों की न होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने सही समय पर 50 लाख रुपये के चेक का भुगतान रुकवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाते में दी गई 24 लाख रुपये की राशि होल्ड कराने को साइबर सेल में शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर थाना हरीपर्वत पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

    पीड़ित बल्केश्वर के आलोक अग्रवाल का संजय प्लेस में कार्यालय है। उनका आरोप है कि 18 अगस्त 2025 को अनुराग गुप्ता, विकास, मि. गुप्ता, कमल अग्रवाल और कबिन्द्र नाम के पांच लोगों ने मुलाकात की। नोएडा के चूहड़पुर खादर में जमीन दिखायी और उसे बेचने का झांसा दिया।

    जमीन देखने के बाद उन्होंने दो लाख रुपये नकद लिए और बदले में टोकन रसीद ली। इसके बाद चार सितंबर को ग्रेटर नोएडा के एक रेस्टोरेंट में बैठकर उक्त लोगों ने उनकी पत्नी के सामने 24 लाख रुपये कबिन्द्र के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए और 21.5 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये का एक चेक लेकर जल्द बैनामा कराने की बात कही।

    यह भी पढ़ें- आगरा में दारोगा और पत्नी पर सरकारी हथियार के दुरुपयोग व लापरवाही का मुकदमा, घर के अंदर गोली चलने से मची थी सनसनी

    इसके बाद कई बार बैनामा की कहने पर भी आरापितों से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपितों के पास कोई जमीन नहीं है और वे जालसाज हैं। किसी और की जमीन दिखाकर उनसे रुपये ठग लिए हैं।

    इसके बाद उन्हाेंने पहले बैंक से चेक का भुगतान रुकवाया और फिर दी गई राशि होल्ड कराने के लिए साइबर सेल में शिकायत की। इसके बाद कार्रवाई के लिए थाना हरीपर्वत में तहरीर दी। इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।