Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चांदी कारखाने में धमाके के साथ लगी आग, मालिक सहित दो जले; ब्लास्ट होते ही छत से गिरा जलता युवक, बाजार में अफरातफरी

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:05 PM (IST)

    Agra Cylinder Blast आगरा के किनारी बाजार में चौबे फाटक के सामने एक चांदी के कारखाने में धमाके के साथ आग की लपटें निकलनें लगी। घटना में दो लोगों की मौत हुई है। जबकि कई कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं और इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। धमाके के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई जिससे किनारी बाजार और सराफा बाजार तत्काल बंद कर दिए गए।

    Hero Image
    चांदी कारखाने में धमाके के साथ लगी आग। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। शहर के प्रमुख किनारे बाजार में गुरुवार दोपहर तेज धमाके के साथ चांदी कारखाने में आग लग गई। धमाका और धुआं का गुबार उड़ने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। बाजार में अफरा तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में कारखाना मालिक व एक कर्मचारी की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। बचने के लिए एक कर्मचारी दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़े। इससे उन्हें चोटें आईं। एक घायल को स्थानीय लोगों ने रिक्शा व ई-रिक्शा से अस्पताल भिजवाया।

    फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। अंदर फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    देखें सिलेंडर फटने के दौरान कारखाने के पास लगी दुकान में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

    कोतवाली क्षेत्र के किनारी बाजार में चार मंजिला इमारत में पहली और दूसरी मंजिल को किराये पर लेकर सुनील पाटिल अपने भाई राजू के साथ चांदी गलाई का कारखाना चलाते थे। गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे कारखाने में तेज धमाका हुआ और आग लग गई।

    धमाके के बाद घायलों की चीख से बाजार गूंज उठा। हादसे में मूलरूप से महाराष्ट्र के तारागांव सांगली में रहने वाले व वर्तमान में सेंट जोन्स चौराहे के पास रह रहे कारखाना संचालक सुनील पाटिल व महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वाले कर्मचारी आदित्य विलास यलगर की जिंदा जलने से मृत्यु हो गई।

    वहीं मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हाल में राजामंडी मंशा देवी गली में रह रहे अवधूत, लोहामंडी में रहने वाले मनीष, कमलानगर में रहने वाले शैलेंद्र वर्मा व यवतमाल महाराष्ट्र में रहने वाले राहुल गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों के अनुसार दूसरी मंजिल की खिड़की से बचने के लिए सड़क पर छलांग लगा दी।

    इससे वह और चोटिल हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने आग बुझाने के प्रयास किए। साथ ही खिड़की के कूदे कर्मचारी को ई-रिक्शा से अस्पताल भिजवाया।

    जानकारी पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार, एडीसीपी आदित्य, एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, एसीपी सदर सुकन्या शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सीएफओ डीके सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

    सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग के अंदर पानी डाला। घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। एसएन मेडिकल कालेज में डाक्टर ने सुनील और आदित्य को मृत घोषित कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। पुलिस प्रशासन ने कारखाने को सील कर दिया है।

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि कारखाने में आग लगने से हादसा हुआ है। घायलों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एसएन मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। साथ ही बेहतर इलाज के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए। 

    सड़क तक आईं आग की लपटें, दो राहगीर भी झुलसे

    धमाके के बाद आग की लपटें दूसरी मंजिल से सड़क तक आईं। इससे वहां से गुजर रहे माईथान में रहने वाले मोहित अग्रवाल व एक अन्य व्यक्ति भी झुलस गया। मोहित ने भागकर खुद को बचाया। आसपास के दुकानदारों से तत्काल उसके ऊपर पानी डाला।

    दोनों राहगीर इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए। धमाके के कारण बिल्डिंग के शीशे टूट गए। दीवारें व छत क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। धमाके के आवाज सौ मीटर तक सुनाई थी।

    सिलिंडर फटने की रही चर्चा, गैस रिसाव से हुआ धमाका

    चांदी कारखाने में आग लगने के बाद दो गैस सिलिंडर फटने की चर्चा रही। आसपास के लोगों का कहना था कि दो सिलिंडर फटे हैं। सिलिंडर फटने के कारण ही हादसा हुआ है। हालांकि फायर ब्रिगेड के अफसरों ने सिलिंडर फटने की पुष्टि नहीं की।

    सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि मौके से सिलिंडर फटने के प्रमाण जांच में नहीं मिले हैं। अधिक गैस रिसाव होने के कारण अचानक आग के संपर्क में आने से धमाका हुआ है। हादसे के कारणों की टीम जांच कर रही है।