दिल्ली से अगवा बच्चा आगरा में 40 हजार रुपये में बेचा, CCTV फुटेज से हलवाई तक पहुंची पुलिस; गिरफ्तार किए खरीदार
दिल्ली में हलवाई ने मालिक के पांच साल के बेटे का अपहरण कर उसे फतेहाबाद के एक अस्पताल में 40 हजार रुपये में बेच दिया। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हलवाई की पहचान की और उसे पिनाहट से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और अस्पताल के संचालक और डॉक्टर को भी हिरासत में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। साउथ दिल्ली में मिठाई की दुकान पर काम करने वाले पिनाहट के हलवाई ने दुकान मालिक के बेटे का अपहरण कर लिया। बच्चे को फतेहाबाद के एक अस्पताल में 40 हजार रुपये में बेच दिया। तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस ने लोकेशन के आधार पर रविवार रात पिनाहट में दबिश देकर आरोपित को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर बच्चा बरामद करने के साथ ही डाक्टर और अस्पताल संचालक को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस ने दंपती, डाक्टर व अस्पताल संचालक को उठाया
पिनाहट के नयापुरा में रहने वाला वीरभान सिंह उर्फ वीरू साउथ दिल्ली में रहकर मिठाई की दुकान पर हलवाई की नौकरी करता था। दिल्ली पुलिस के अनुसार दो दिन पहले मिठाई की दुकान मालिक का पांच वर्ष के बच्चे का अपहरण हो गया। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को वीरभान ले जाता हुआ नजर आया।
दिल्ली पुलिस ने लोकेशन के आधार पर रविवार रात करीब दो बजे वीरभान के घर पर दबिश देकर उसे व उसकी पत्नी गुड्डी देवी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने बच्चे को 40 हजार रुपये में फतेहाबाद के एक अस्पताल में बेचे जाने की बात कही।
सीसीटीवी फुटेज से हुई बच्चा चुराने वाले हलवाई की शिनाख्त
पुलिस टीम ने रात में ही फतेहाबाद के अस्पताल में दबिश देकर बच्चे को बरामद कर लिया। दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के संचालक और डाक्टर को भी हिरासत में लिया है। सभी आरोपितों को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।