Liquor Factory in Agra: आगरा से राजस्थान और खेरागढ़ क्षेत्र के ठेकों पर हो रही थी नकली शराब की सप्लाई
Liquor Factory in Agra सिकंदरा के खड़वाई गांव में पुलिस ने छापा मारकर बरामद की है नकली शराब। बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद एक आरोपित गिरफ्तार। स्प्रिट मिलाने के बाद बोतलों में पैक करके उन पर नकली रैपर व क्यूआर कोड लगाकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे।

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा के खड़वाई गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। यहां पर स्प्रिट में केमिकल मिलाकर शराब को तैयार करने के बाद उन्हें राजस्थान में बिकने वाले देशी शराब के ब्रांड के नकली रैपर और क्यूआर कोड लगाकर आगरा के ग्रामीण इलाकों में बेचा जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार की आधी रात को फैक्ट्री पर छापा मारकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बड़ी मात्रा में नकली शराब, रैपर व क्यूआर कोड बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपित का नाम ललित है। वह खड़वाइ गांव का रहने वाला है। उसके तीन साथी लोकेश निवासी कैलाश मोड़ सिकंदरा, दिनेश निवासी सालेह नगर खेरागढ़ समेत तीन लोग मौके से भाग निकले। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपित ललित ने बताया कि वह अपने मकान में ही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। वह राजस्थान में बिकने वाली देशी ब्रांड की शराब लेकर आता था। इसमें स्प्रिट आदि मिलाने के बाद बोतलों में पैक करके उन पर नकली रैपर व क्यूआर कोड लगाकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचता था।
आरोपित ललित ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले ही घर में ही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री खोली थी। इसमें 25 फीसद हिस्सेदारी उसकी, 40 फीसद लाेकेश की बाकी दिनेश व अन्य की थी। ललित ने बताया कि वह शराब तैयार करता था। जबकि लोकेश और दिनेश इस शराब को फतेहाबाद समेत आसपास के अन्य ग्रामीण इलाकों में खपाते थे।इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित ललित को बुधवार जेल भेज दिया।
बरामद नकली शराब
1500 पौव्वा फाइटर ब्रांड नकली देशी शराब, 200 लीटर रेक्ट्रीफाइड स्प्रिट, 200 लीटर तैयार नकली शराब, पैकिंग मशीन व सील मशीन, 12000 खाली प्लास्टिक क्वार्टर, 12000 फाइटर ब्रांड के सील ढक्कन, सात बंडल नकली क्यूआर कोड, तीन प्लास्टिक की बोरियाें में विभिन्न ब्रांड के नकली रैपर, तीन बाइक आदि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।